advertisement
सोशल मीडिया पर एक बयान वायरल कर ये दावा किया जा रहा है कि पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तारीफ की और उन्हें 'भारतीय राजनीति का हीरो' कहा.
यूजर्स ने क्या कहा?: पोस्ट शेयर करने वालों ने लिखा, "फ्लैश न्यूज: राहुल गांधी भारतीय राजनीति के हीरो हैं: लालकृष्ण आडवाणी. (http://avadhbhoomi.com). 7 मई 2024. देश के पूर्व गृहमंत्री भारत रत्न श्री लालकृष्ण आडवाणी ने राहल गांधी के बारे में बड़ा बयान दिया है. @INC"
क्या है सच्चाई?: इस दावे को साबित करने के कोई सबूत मौजूद नहीं हैं कि आडवाणी ने वाकई में राहुल गांधी को लेकर ऐसा बयान दिया है.
हमें कैसे पता चला?: हमने वायरल दावे में दी गई वेबसाइट चेक की, लेकिन हमें ऐसा कोई आर्टिकल नहीं मिला जिसमें आडवाणी ने राहुल गांधी के समर्थन में बयान दिया हो.
एक आर्काइवल वेबसाइट की मदद से, हमें आर्टिकल का आर्काइव्ड वर्जन मिला, जिसका टाइटल था, "राहुल गांधी भारतीय राजनीति के नायक हैं: लालकृष्ण आडवाणी"
वेबसाइट पर डिस्क्लेमर: टीम वेबकूफ को वेबसाइट का डिस्केलमर सेक्शन मिला, जिसमें लिखा था कि उपलब्ध जानकारी "अच्छी नीयत" और "केवल जानकारी" के लिए पब्लिश की गई है.
वेबसाइट की जानकारी: हमने ऑनलाइन टूल 'Whois' पर वेबसाइट की जानकारी चेक की, जिससे हमें पता चला कि वेबसाइट नीदरलैंड्स में रजिस्टर थी.
कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं: राहुल गांधी को 'भारतीय राजनीति का हीरो' बताने वाले आडवाणी के बयान वाले दावे को सपोर्ट करने के लिए हमें कोई नयी न्यूज रिपोर्ट भी नहीं मिली.
अगर आडवाणी ने राहुल गांधी को लेकर ऐसा कोई बयान दिया है, तो इसे मीडिया में जरूर रिपोर्ट किया गया होता.
निष्कर्ष: जाहिर है, सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को लेकर आडवाणी का फेक बयान शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined