advertisement
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में पीएम मोदी जनता के सामने हाथ जोड़े दिख रहे हैं और उनके खिलाफ लगते नारों की आवाज आ रही है.
दावा : वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि जनता प्रधानमंत्री मोदी के सामने ही उनके खिलाफ नारेबाजी कर रही है.
क्या ये सच है ? : नहीं, वायरल वीडियो 14 मई 2024 का है, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से सांसद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा था. 4 जून 2024 को आए चुनावी नतीजों में प्रधानमंत्री मोदी इस सीट पर 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीत चुके हैं. वीडियो में कोई दूसरा ऑडियो ये भ्रम फैलाने के लिए जोड़ा गया है कि जनता पीएम मोदी के सामने ही उनके विरोध में नारेबाजी कर रही है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो में हमें पीछे बोर्ड दिखा जिससे स्पष्ट हो रहा है कि ये विजुअल नामांकन के वक्त का है.
बीजेपी के ऑफिशियल X हैंडल से भी नामांकन भरने के बाद बाहर निकलते पीएम मोदी, अमित शाह, सीएम योगी और अन्य बीजेपी नेताओं की तस्वीरें पोस्ट की गई थीं. इनमें देखा जा सकता है कि सभी नेता उन्हीं कपड़ो में हैं, जैसे वायरल वीडियो में हैं.
न्यूज 18 समेत कई मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने प्रधानमंत्री के नामांकन भरने के बाद बाहर आते पीएम मोदी का वीडियो पब्लिश किया था, इसमें कहीं भी प्रधानमंत्री के विरोध में नारेबाजी सुनाई नहीं दे रही, जो वायरल वीडियो में है.
वीडियो का असली वर्जन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 14 मई 2024 को पोस्ट किया गया था. इसमें भीड़ का शोर सुनाई दे रहा है, पर मुर्दाबाद के नारे कहीं नहीं हैं.
निष्कर्ष : लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरकर बाहर आते प्रधानमंत्री मोदी और अन्य बीजेपी नेताओं के वीडियो के साथ गलत ऑडियो जोड़ ये गलत दावा किया जा रहा है कि पीएम के सामने ही उनके खिलाफ नारेबाजी हुई.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)