advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने News 18 को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि उन्होंने अपने भाषण में हिंदू या मुसलमान शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. क्विंट हिंदी की फैक्ट चेकिंग टीम 'वेबकूफ' ने पीएम के इस दावे की पड़ताल की है.
क्या पीएम का दावा सच है ? : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हालिया भाषणों में कई बार हिंदू और मुसलमान शब्द का इस्तेमाल किया है. हमने प्रधानमंत्री के पिछले एक हफ्ते के भाषण ही सुने तो उनमें हमें 5 बार हिंदू - मुसलमान शब्द का इस्तेमाल मिला.
यही नहीं, बीजेपी के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स से लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग शुरू होने के बाद यानी 19 अप्रैल 2024 के बाद कई बार हिंदू - मुसलमान शब्द का इस्तेमाल किया गया है.
जिस दिन प्रधानमंत्री ने ये दावा किया कि वो हिंदू मुस्लिम नहीं करते, उसके अगले ही दिन 15 मार्च को महाराष्ट्र में दिए एक भाषण में उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर ये आरोप लगाया कि वो 15% बजट मुसलमानों पर खर्च करना चाहती है.
पीएम ने क्या कहा ? : न्यूज चैनल News 18 को दिए इंटरव्यू में एंकर रूबिका लियाकत पीएम मोदी से सवाल करती हैं ''स्टेज पर आपने जब मुसलमानों का जिक्र किया तो घुसपैठिया, ज्यादा बच्चे पैदा करने वाला, इसकी क्या जरूरत आन पड़ी ? '' इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा
इसके बाद एंकर सवाल करती हैं कि ''आप कह रहे हैं मुसलमान अलग था, ज्यादा बच्चे पैदा करने वाली बात अलग?''. तब पीएम कहते हैं. ''मैंने ना हिंदू कहा है ना मुसलमान कहा है, मैंने कहा है कि इतने बच्चे हों जिसका आप लालन पालन कर सकें. सरकार को करना पड़े ऐसी स्थिति मत करो.''
18:05 मिनट पर प्रधानमंत्री कहते हैं ''मैं जिस दिन हिंदू - मुसलमान करूंगा, मैं सार्वजनिक जीवन में रहने योग्य नहीं रहूंगा.''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के डिंडोरी में दिए इस भाषण में 13:25 मिनट के बाद प्रधानमंत्री कहते हैं ''कांग्रेस उस समय चाहती थी कि देश के बजट का 15% सिर्फ मुसलमानों पर खर्च हो.''
अपने भाषण में 9:25 मिनट पर प्रधानमंत्री कहते हैं,
अपने भाषण में 23 : 59 मिनट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गठबंधन पर पिछड़ों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देने का आरोप लगाते हुए कहते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इस भाषण में 19:53 मिनट पर कहा
इस भाषण में 11: 17 मिनट के बाद प्रधानमंत्री आरोप लगाते हैं कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया गया है. आगे विपक्ष पर ये भी आरोप लगाते हैं कि वो पिछड़े समुदायों का आरक्षण मुसलमानों को देंगे. पीएम ने कहा
इस भाषण में 28 : 30 मिनट पर पीएम मोदी कहते हैं, ''कर्नाटका में रातों रात जितने भी मुसलमान लोग हैं, उन सबको रातों रात ओबीसी बना दिया, एक ऑर्डर निकाल दिया. मुख्यमंत्री ने ठप्पा मार दिया. जो OBC को आऱक्षण मिलता है, उसका सबसे बड़ा हिस्सा जो रातों रात ओबीसी बन गए, उन्होंने लूट लिया.''
हमने भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल्स चेक किए, तो इनसे किए गए पोस्ट में भी कई बार हिंदू और मुसलमान शब्द का इस्तेमाल किया गया है. ज्यादातर बार प्रधानमंत्री के भाषण शेयर करते हुए ही हिंदू और मुसलमान शब्द इन पोस्ट्स में इस्तेमाल हुए हैं. एक - एक कर देखिए.
बीजेपी (@BJP4India)
JP नड्डा का भाषण शेयर करते हुए मुस्लिम शब्द का इस्तेमाल
पीएम मोदी का भाषण शेयर करते हुए मुस्लिम शब्द का इस्तेमाल
पीएम मोदी का भाषण शेयर करते हुए हिंदू शब्द का इस्तेमाल
पीएम मोदी का भाषण शेयर करते हुए मुस्लिम शब्द का इस्तेमाल
जेपी नड्डा का भाषण शेयर करते हुए मुस्लिम शब्द का इस्तेमाल
पीएम मोदी के भाषण में मुस्लिम शब्द का इस्तेमाल
अमित शाह के भाषण में मुस्लिम शब्द का इस्
प्रधानमंत्री मोदी के भाषण में मुस्लिम शब्द का इस्तेमाल
बीजेपी उत्तरप्रदेश (@BJP4UP)
5 मई 2024 के पोस्ट में हिंदू शब्द
पीएम मोदी का भाषण शेयर करते हुए मुस्लिम शब्द का इस्तेमाल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण में हिंदुओं को बांटने का आरोप
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण में हिंदुओं को चिढ़ाने का आरोप
बीजेपी कर्नाटक (@BJP4Karnataka)
बीजेपी कर्नाटक के पोस्ट में हिंदू शब्द का इस्तेमाल
बीजेपी कर्नाटक के पोस्ट में हिंदू और मुस्लिम शब्द का इस्तेमाल
बीजेपी कर्नाटक के पोस्ट में हिंदू शब्द का इस्तेमाल
बीजेपी महाराष्ट्र @BJP4Maharashtra
CM योगी का भाषण शेयर करते हुए हिंदी शब्द का इस्तेमाल
बीजेपी महाराष्ट्र के पोस्ट में मुस्लिम लीग शब्द का इस्तेमाल
(इस दावे को लेकर हमने प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों से संपर्क किया है, जवाब आने पर इस रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा)
निष्कर्ष : मतलब साफ है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दावा सच नहीं है कि उन्होंने अपने भाषणों में हिंदू और मुसलमान नहीं कहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)