advertisement
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें इंडोनेशियाई रुपिया (IDR) का 20000 का नोट दिख रहा है. इस नोट में हिंदू भगवान गणेश और इंडोनेशिया (Indonesia) के पूर्व राष्ट्रीय शिक्षा मंत्री की हदजर देवंतारा की फोटो लगी हुई है.
किसने किया है शेयर? इंडोनेशियाई नोट की फोटो शेयर कर लिखा जा रहा है कि एक मुस्लिम बहुल देश की करेंसी में एक हिंदू देवता की फोटो लगी है. भारतीय सरकार को भी अपनी करेंसी में इसे अपनाना चाहिए.
(ऐसे और पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)
कैसे शुरू हुआ ये सब? दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने 26 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार से अपील की थी कि भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की तस्वीरें नोटों में इस्तेमाल की जाएं. उनके आशीर्वाद से ''देश की गिरती इकोनॉमी को संभलने में मदद मिलेगी.''
केजरीवाल ने अपने संबोधन के दौरान इंडोनेशिया के नोट का उदाहरण भी दिया था.
(नोट: वीडियो के 4 मिनट 32 सेकेंड पर केजरीवाल को इंडोनेशिया के नोट के पर बोलते सुना जा सकता है.)
इसके बाद सोशल मीडिया पर इंडोनेशियाई करेंसी को लेकर कई पोस्ट किए गए. (इनके आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)
लेकिन सच क्या है?: हालांकि, ये सच है है कि इंडोनेशिया में 20000 की नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर है, लेकिन इस नोट को साल 2008 में ही सरकार ने विमुद्रीकरण कर दिया था.
पहली बार कब जारी हुआ था नोट: बैंक ऑफ इंडोनेशिया ने पहली बार 1998 में भगवान गणेश की फोटो वाली नोट सर्कुलेट करनी शुरू की. ये जानकारी बैंक की वेबसाइट पर एक वर्किंग पेपर पर मिली.
चलन से बाहर किए गए इन नोटों को 31 दिसंबर 2018 तक नई ''अतिरिक्त सुरक्षा से लैस'' नोटों के साथ बदलने की अनुमति दी गई थी.
वर्तमान 20000 का नोट कैसा दिखता है?: 2022 में जारी किए गए 20000 के नए नोटों में सुलावेसी के पहले गवर्नर सैम रतालुंगी की तस्वीर है.
इसके ऊपर बाईं ओर नोट की कीमत और बीच में रतालुंगी का चेहरा इस्तेमाल किया गया है.
रतालुंगी को दर्शाने वाला एक ऐसा नोट 2016 में भी जारी किया गया था. इससे पहले, देश के 20,000 रुपये के नोट में 2011 से 2016 तक बांडुंग के एक नेशनल हीरो ओटा इस्कंदर दी नाटा की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था.
निष्कर्ष: साफ है कि ये दावा गलत है कि इंडोनेशिया वर्तमान में भगवान गणेश की फोटो वाली नोट का इस्तेमाल करता है. दावे में जिस नोट को शेयर किया जा रहा है उसे 2008 में ही चलन से बाहर कर दिया गया था.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)