advertisement
भगवान कृष्ण की पेंटिंग की एक फोटो सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर की जा रही है कि ये पेंटिंग Afghanistan की पंजशीर घाटी के एक महल में है.
हालांकि, हमने पाया कि पेंटिंग को रूसी आर्टिस्ट रसिकानंदा दास ने बनाया था. दास ने इस बात से इनकार कर दिया कि ये पेंटिंग पंजशीर में है. उन्होंने इसे दक्षिण रूस के सोची में 1999 में बनाया था.
फोटो के साथ शेयर किए गए दावे में लिखा है, ''ये पेंटिंग (कितने और दिन, नहीं पता) महाभारत काल के गांधार साम्राज्य और वर्तमान अफगानिस्तान के पंजशीर पैलेस में मौजूद है...''
क्विंट की WhatsApp टिपलाइन पर भी इस दावे से जुड़ी क्वेरी आई है.
हमने वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया और पाया कि ये फोटो सेंट पीटर्सबर्ग में एक रूसी आर्ट गैलरी 'Art Spb' की वेबसाइट पर अपलोड की गई थी.
ऑर्गनाइजेशन ने फोटो के लिए रसिकानंदा को क्रेडिट दिया था.
वेबसाइट पर उपलब्ध कलाकार के बायो के अनुसार, वो रूस के क्रिएटिव यूनियन ऑफ आर्टिस्ट्स और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ आर्टिस्ट्स (IFA) के सदस्य हैं.
इसके अलावा, 18 सितंबर को आर्टिस्ट रसिकानंदा दास ने वायरल फोटो पर एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा था कि ये उनकी मूल रचना है और इसमें कोई ऐतिहासिक स्थल नहीं दिख रहा है.
क्विंट की वेबकूफ टीम से बातचीत में दास ने वायरल दावे को खारिज कर दिया और कहा,
इसके अलावा, हमें ऐसा कोई आर्टिकल नहीं मिला कि अफगानिस्तान के पंजशीर घाटी के किसी महल में भगवान कृष्ण की पेंटिंग हैं.
मतलब साफ है कि रूसी आर्टिस्ट की बनाई पेंटिंग को अफगानिस्तान की पंजशीर घाटी से जोड़ गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)