advertisement
मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनावों को लेकर वोटिंग होनी है, इस बीच सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) का बताया जा रहा एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल है.
दावा : बयान में लिख है ''गौ हमारी माता नहीं है, उसका मांस खाने में कोई खराबी नहीं है.''
इस बयान को दिग्विजय सिंह का बताते हुए उनपर हिंदू विरोधी और आतंकी समर्थक होने का आरोप लगाया गया है.
कई यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर भी दावा किया कि दिग्विजय सिंह ने ये बयान दिया है. दावा करते पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां और यहां देखें.
क्या दिग्विजय सिंह ने ऐसा कहा ? : वायरल दावा भ्रामक है. असली बयान में दिग्विजय सिंह ने ये बात वीर सावरकर के हवाले से कही थी. यानी दिग्विजय सिंह ने कहा था कि गोमांस खाने में कोई खराबी ना होने की बात वीर सावरकर ने कही थी. अब इस बयान को दिग्विजय का बयान बताया जा रहा है.
ये बयान 25 दिसंबर 2021 का है, जो दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया था.
कार्यक्रम में RSS पर बात करते हुए दिग्विजय सिंह को सावरकर की किताब से कुछ लाइनें बताते हुए देखा जा सकता हैं, जिनमें बीफ खाने का जिक्र है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया? : दावे से जुड़े कीवर्ड सर्च कर हमने दिग्विजय का ये पूरा बयान सर्च करना शुरू किया.
हमें दैनिक भास्कर पर 25 दिसंबर 2021 को छपी रिपोर्ट मिली, जिसमें दिग्विजय सिंह के बयान का वीडियो है. po
हेडलाइन में बताया गया है कि दिग्विजय सिंह ने RSS और बीजेपी पर निशाना साधते हुए सावरकर की किताब से बीफ खाने को लेकर लिखी गई बात का जिक्र किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, ये बयान दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के भोपाल में हुए जन अभियान कैंपेन में 25 दिसंबर 2021 को दिया था. दिग्विजय ने कहा था कि सावरकर की किताब में कहा गया है कि बीफ खाने में कोई समस्या नहीं है और गाय ऐसा जानवर है जो खुद के मल में लोट लेती है.
हमें लाइव हिंदुस्तान के यूट्यूब चैनल पर दिग्विजय सिंह का ये पूरा बयान मिला. वीडियो में दिग्विजय को कहते सुना जा सकता है '' ये विविधता का देश है, यहां ऐसे भी हिंदू हैं जो गोमांस खाते हैं और कहते हैं कहां लिखा है गोमांस ना खाया जाए और अधिकांश हिंदू गोमांस के खिलाफ हैं.''
दिग्विजय सिंह आगे कहते हैं ''स्वयं सावरकर की किताब में उन्होंने लिखा है हिंदू धर्म का हिंदुत्व के साथ कोई संबंध नहीं है. और ये भी लिखा है कि गाय ऐसा पशू है जो खुद के मल में लोट लेती है तो वो कहां से हमारी माता हो सकता है. और गोमास खाने में कोई समस्या नहीं है ये सावरकर जी ने लिखा है.''
न्यूज एजेंसी ANI ने भी दिग्विजय सिंह का ये बयान X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया था.
द क्विंट ने पहले भी एक दावे की पड़ताल की थी, जब जनवरी 2022 में उनका बयान गलत संदर्भ में शेयर किया गया था.
निष्कर्ष : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का पुराना बयान उन्होंने सावकर की किताब के हवाले से दिया था. इस बयान को मध्यप्रदेश में चल रहे 2023 विधानसभा चुनाव से जोड़कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)