Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP में बच्चा चोर समझकर साधुओं की पिटाई, दिल्ली का मामला बताकर वीडियो वायरल

MP में बच्चा चोर समझकर साधुओं की पिटाई, दिल्ली का मामला बताकर वीडियो वायरल

ये घटना Delhi नहीं, Madhya Pradesh के धार जिले की है. जहां भीड़ ने दो साधुओं को बच्चा चोर होने के शक में पीटा था.

अर्पिता घोष
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>ये घटना Delhi नहीं, Madhya Pradesh के धार जिले की है.</p></div>
i

ये घटना Delhi नहीं, Madhya Pradesh के धार जिले की है.

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

फेसबुक पर 10 सेकंड की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है. वीडियो में भीड़ कार में बैठे 2 साधुओं को पीटती दिख रही है. वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि इन साधुओं ने 2 बच्चों का अपहरण किया था जिन्हें दिल्ली में पकड़ लिया गया है.

हालांकि, हमने पाया कि ये घटना Madhya Pradesh के धार जिले की है, ना कि Delhi की. इसके अलावा, पुलिस जांच के अनुसार दोनों साधुओं को भीड़ ने बच्चाचोर होने के शक में पीट दिया था.

दावा

'Arjun Singh' नाम के एक यूजर ने 31 जुलाई को इस वीडियो को फेसबुक पर इस दावे के साथ शेयर किया कि, ''ये बच्चा चोर हैं किसी को दिखें तो तुरंत कंप्लेंट करें.''

वीडियो में ये टेक्स्ट लिखा हुआ दिख रहा है: ''आज पकड़ लिया दिल्ली में''

स्टोरी लिखते समय तक इस वीडियो को 22 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं और 1.26 लाख बार शेयर भी किया जा चुका है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

कई यूजर्स ने इसी तरह के दावों के साथ वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने इस घटना से जुड़े न्यूज आर्टिकल सर्च किए. हमें 20 जुलाई को India Today पर पब्लिश एक आर्टिकल मिला.

इसकी हेडलाइन थी, 'Mob thrashes sadhus on suspicion of being child lifters in Madhya Pradesh's Dhar''. (अनुवाद- मध्य प्रदेश के धार में बच्चा चोर होने के शक में भीड़ ने साधुओं की पिटाई की)

इस आर्टिकल में वायरल वीडियो का भी इस्तेमाल किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना धार जिले के धन्नड गांव का है. जहां भीड़ ने दो साधुओं को बच्चा चोर होने के शक में पीटा था.

ये वीडियो इस आर्टिकल के साथ पब्लिश किया गया था

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/India Today)

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, साधुओं में से एक मध्य प्रदेश और दूसरा राजस्थान का था. दोनों कार से इंदौर से रतलाम जा रहे थे. उन्होंने एक बच्चे से पीथमपुर सेक्टर 1 में रास्ता पूछने के लिए गाड़ी रोकी, बच्चा उन्हें चोर समझकर वहां से भाग गया.

इसके बाद, स्थानीय लोगों ने उन्हें बच्चा चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया और उन्हें पुलिस के पास भी ले गए.

हमने इंदौर के आईजी हरिनारायणचारी मिश्रा से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि धार में बच्चों के अपहरण के शक में दो साधुओं को पीटा गया था.

हमें धार के एसपी आदित्य प्रताप सिंह की मदद से एफआईआर की एक कॉपी भी मिली. जिससे पता चला कि 19 जुलाई को मामला दर्ज किया गया था और इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

2018 में बच्चा अपहरण की अफवाहें

साल 2018 में, भारत में बच्चा चोर होने के संदेह में लिचिंग की कई घटनाएं देखी गईं.

IndiaSpend की रिपोर्ट के मुताबिक, 1 जनवरी 2017 से 5 जुलाई 2018 के बीच, बच्चा चोरी की अफवाहों की वजह से भीड़ के हमलों के रिपोर्ट किए गए 69 मामलों में 33 लोगों की जान गई और करीब 99 लोग घायल हुए.

रिपोर्ट में आगे ये भी बताया गया है कि इन 69 मामलों में से करीब 77 प्रतिशत मामले सोशल मीडिया पर फैली फेक न्यूज की वजह हुए.

मतलब साफ है कि मध्य प्रदेश के एक गांव में बच्चा चोर समझकर पीटे गए दो साधुओं का वीडियो, अब दिल्ली का बता गलत दावे से वायरल किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT