advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को महाराष्ट्र में 17 दिसंबर को शिवसेना के नेतृत्व वाले गठबंधन महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) की 'हल्ला बोल रैली' का बताकर शेयर किया.
किसने शेयर किया वीडियो? : महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस रैली को 'नैनो मोर्चा' कहते हुए तंज कसा था. ऐसे में संजय राउत समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स ने हजारों की भीड़ दिखाता वीडियो शेयर कर उसे MVA की 'हल्ला बोल' रैली का बताया.
क्या ये सच है?: वायरल वीडियो अभी का नहीं, बल्कि 2017 का है. तब मुंबई में 'मराठा क्रांति मोर्चा' की तरफ से मराठा समाज को आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ था. ये वीडियो उसी प्रदर्शन का है.
हमने सच का पता कैसे लगाया? : वीडियो वेरिफिकेशन टूल INVID के जरिए वीडियो को कीफ्रेम में बांटकर हमने रिवर्स सर्च किया. हमें 2017 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया यही वीडियो मिला. डिसक्रिप्शन में बताया गया है कि वीडियो 2017 में 'मराठा क्रांति मोर्चा' की तरफ से निकाली गई रैली का है.
इंडियन एक्सप्रेस पर 'मराठा क्रांति मोर्चा' की इस रैली का वीडियो हमें मिला. वीडियो में ऊपर की तरफ से लिए गए शॉट के एक फ्रेम से हमने वायरल वीडियो को मिलाकर देखा, तो कई समानताएं दिखीं.
2017 का वीडियो और वायरल वीडियो विपरीत (Opposite) एंगल से शूट किए गए हैं. इसलिए देखा जा सकता है कि जो इमारत वायरल वीडियो में बाईं तरफ है, वो 2017 के वीडियो में दाईं तरफ देखी जा सकती है. इसी तरह इमारत के ठीक बगल में हरे रंग का पिलर भी है.
इसी तरह फाइनेंशियल एक्सप्रेस और TOI ने भी 'मराठा क्रांति मोर्चा' की इस रैली के विजुअल 2017 में शेयर किए थे.
फरवरी में इसी वीडियो को कर्नाटक में हिजाब के विरोध में हुए प्रदर्शन का बताकर शेयर किया गया था. क्विंट ने इस वीडियो की पड़ताल भी की थी.
पड़ताल का निष्कर्ष : 2017 में महाराष्ट्र में हुई रैली का वीडियो, 2022 में 'महा विकास अघाड़ी' की हल्ला बोल रैला की बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)