Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नहीं, ममता बनर्जी ने नहीं कही पीएम मोदी को थप्पड़ मारने की बात

नहीं, ममता बनर्जी ने नहीं कही पीएम मोदी को थप्पड़ मारने की बात

टीवी चैनलों का दावा, ममता बनर्जी ने कही पीएम को थप्पड़ मारने की बात

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
टीवी चैनलों का दावा, ममता बनर्जी ने कही पीएम को थप्पड़ मारने की बात
i
टीवी चैनलों का दावा, ममता बनर्जी ने कही पीएम को थप्पड़ मारने की बात
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

दावा

कई बड़े मीडिया हाउस, जैसे न्यूज18, आज तक और इंडिया टुडे ने मंगलवार, 7 मई को ममता बनर्जी का गलत बयान चलाया. उन्होंने दावा किया कि 'मोदी के पश्चिम बंगाल आने पर ममता बनर्जी उन्हें थप्पड़ मारना चाहती हैं.'

कहा गया कि ममता बनर्जी ने ये बात तब कही, जब वो पुरुलिया के संतुरी में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रही थीं. इसे पीएम मोदी के 'टोलाबाज' कमेंट का जवाब बताया गया.

न्यूज संगठनों ने इस बयान को अपने ट्विटर और ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर चलाया.

इंडिया टुडे का ये वीडियो दक्षेस व्यास ने हमें Whatsapp हेल्पलाइन पर भेजा.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सच या झूठ?

ममता बनर्जी ने पब्लिक मीटिंग में पीएम मोदी को थप्पड़ मारने की बात नहीं कही. ममता ने दरअसल कहा था कि वो पीएम को 'लोकतंत्र का थप्पड़' देना चाहती हैं. न्यूज संगठनों की रिपोर्ट से 'लोकतंत्र' शब्द गायब था.

हमें जांच में क्या मिला?

ममता बनर्जी के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट के लाइव में भी वो कहती सुनाई दे रही हैं, 'पैसा मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता. इसलिए जब नरेंद्र मोदी बंगाल आए और मेरी पार्टी को 'टोलाबाज' कहा, तो मैं उन्हें लोकतंत्र का एक तेज तमाचा देना चाहती थी.' बनर्जी का यही बयान न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी ट्वीट किया.

इसके अलावा, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के फेसबुक अकाउंट ने डेरेक ओ'ब्रायन के हवाले से लिखा, 'क्या नया है! कुछ 'दिल्ली मीडिया', जिसे 'राष्ट्रीय मीडिया' कहा जाता है, ने फिर से गलती कर दी है.'

हालांकि, न्यूज18 के ट्वीट और इंडिया टुडे ने अपने यूट्यूब चैनल पर कवरेज में कहा कि ममता बनर्जी मोदी को थप्पड़ मारना चाहती थीं, लेकिन उनकी वेबसाइट पर अलग ही वर्जन था. दोनों संगठनों ने रिपोर्ट में लिखा कि ममता बनर्जी ने कहा कि वह मोदी को 'लोकतंत्र का थप्पड़' देना चाहती थीं.

न्यूज18 की खबर की हेडलाइन- टीएमसी नेताओं को लुटेरे कहने पर ममता ने कहा- मोदी को ‘लोकतंत्र के थप्पड़’ की जरूरत(फोटो: स्क्रीनशॉट)
इंडिया टुडे की खबर की हेडलाइन- मोदी को लोकतंत्र का थप्पड़ देने का मन करता है: ममता बनर्जी(फोटो: स्क्रीनशॉट)

कुछ संगठनों ने की सही रिपोर्टिंग

इंडियन एक्सप्रेस ने हेडलाइन में लिखा- ममता बनर्जी: पीएम मोदी को लोकतंत्र का थप्पड़ देना चाहती हूं(फोटो: स्क्रीनशॉट)

इसी बीच, द इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया और एनडीटीवी समेत कुछ ऐसे संगठन भी थे, जिन्होंने ममता के बयान को सही तरह से रिपोर्ट किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT