Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्लास्टर लगने के अगले दिन चलने लगीं ममता-इस दावे से फेक फोटो वायरल

प्लास्टर लगने के अगले दिन चलने लगीं ममता-इस दावे से फेक फोटो वायरल

अस्पताल से डिस्चार्ज होकर निकलते हुए ममता बनर्जी की फोटो को एडिट कर झूठा दावा किया जा रहा है

Siddharth Sarathe
वेबकूफ
Updated:
फोटो : Altered by Quint Hindi
i
null
फोटो : Altered by Quint Hindi

advertisement

पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान घायल हुईं ममता बनर्जी की चोट को महज वोट जुटाने का हथकंडा साबित करने के लिए सोशल मीडिया पर उनकी फेक फोटो शेयर की जा रही हैं. ऐसे ही एक फोटो में ममता बनर्जी चलती दिख रही हैं और पीछे व्हील चेयर रखी हुई है. दावा है कि प्लास्टर लगने के अगले ही दिन ममता बनर्जी अपने पैरों पर खड़ी हो गईं.

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि ममता बनर्जी की दो अलग-अलग तस्वीरों को एडिट कर ये दावा किया जा रहा है.

दावा

वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि पीछे व्हीलचेयर रखी हुई है और ममता बनर्जी चलकर जा रही हैं. फोटो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि पैर पर प्लास्टर लगने के अगले ही दिन ममता बनर्जी का प्लास्टर उतर गया और वे अपने पैरों पर खड़ी हो गईं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें सोर्स : (स्क्रीशॉट/ ट्विटर) 
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें सोर्स : (स्क्रीशॉट/ ट्विटर) 
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें सोर्स : (स्क्रीशॉट/ फेसबुक) 
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें सोर्स : (स्क्रीनशॉट /फेसबुक)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

ट्विटर पर एक यूजर ने इस वायरल फोटो को फोटोशॉप बताते हुए एक अन्य फोटो ट्वीट की है. जिसमें ममता बनर्जी व्हील चेयर पर ही बैठी दिख रही हैं.

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ ट्विटर

इससे क्लू लेकर हमने गूगल पर ममता बनर्जी की व्हील चेयर पर बैठकर की गई रैली की तस्वीरें ढूंढनी शुरू कीं. हमें हिंदुस्तान टाइम्स की 14 मार्च,2021 की रिपोर्ट में इस फोटो का असली वर्जन मिला. इसमें ममता बनर्जी व्हील चेयर पर बैठी दिख रही हैं.

हालांकि हिंदुस्ताऩ टाइम्स की रिपोर्ट में फोटो के साथ दिए गए कैप्शन से स्पष्ट नही हो रहा कि ये किस जगह की है.

सोर्स : (स्क्रीनशॉट/ट्विटर) 

Getty Images की वेबसाइट पर हमें व्हील चेयर पर बैठे हुए ममता बनर्जी की एक दूसरें एंगल से ली गई फोटो मिली. बैकग्राउंड में वही लोग दिख रहे हैं जो वायरल फोटो में हैं. इससे साफ होता है कि एडिटिंग के जरिए ममता बनर्जी की एक अन्य फोटो को इसमें जोड़ा गया.

कैप्शन से पता चलता है कि फोटो 12 मार्च की है, जब ममता बनर्जी को एसएसके एम हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया था. ममता बनर्जी के पीछे वही लोग खड़े दिख रहे हैं, जो हिंदुस्तान टाइम्स वेबसाइट की असली फोटो में भी हैं और वायरल हो रही एडिटेड फोटो में भी.

फोटो: Altered by Quint Hindi

चलते हुए ममता बनर्जी की फोटो का असली वर्जन हमें रायटर्स की वेबसाइट पर मिला. इसी फोटो को एडिट कर 12 मार्च की फोटो में जोड़ा गया है. असल में ममता बनर्जी की ये फोटो 13 जून, 2012 को दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास से बाहर निकलते वक्त की है.

ममता बनर्जी की ये फोटो 13 जून, 2012 को दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास से बाहर निकलते वक्त की है. सोर्स : स्क्रीनशॉट/वेबसाइट 

साफ है कि ममता बनर्जी की दो अलग-अलग तस्वीरों को एडिट कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि वे पैर पर प्लास्टर लगने के अगले ही दिन चलने लगीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Mar 2021,05:20 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT