advertisement
सोशल मीडिया पर केरल (Kerala) के कासरगोड का बताकर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एक लड़की को जमीन में पटकते दिख रहा है. इस वीडियो को इंटरनेट पर सांप्रदायिक दावे से शेयर किया जा रहा है.
क्या है वीडियो में?: वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स की एक शख्स एक लड़की की ओर बढ़ता है और उसे जमीन पर उठा के फेंक देता है. वीडियो में दिखने वाली लड़की हिजाब पहने दिख रही है.
क्या है दावा? : वायरल वीडियो के साथ शेयर हो रहे अरबी कैप्शन का हिंदी इस प्रकार है, ''भारत के केरल में, एक चरमपंथी हिंदू ने एक भारतीय मुस्लिम लड़की (18 साल) को सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीटा क्योंकि वो अपने इस्लामिक स्कूल जा रही थी.''
इस वीडियो को फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह "#IndianMuslimsUnderAttack" हैशटैग के साथ शेयर किया गया है.
(नोट: वीडियो की प्रकृति की वजह से हमने इससे जुड़ा कोई भी लिंक स्टोरी में इस्तेमाल नहीं किया है.)
सच क्या है? : वायरल दावा झूठा है. लड़की पर हमला करने वाले का नाम अब बकर सिद्दीकी है और वो मुस्लिम समुदाय से है.
हमने सच का पता कैसे लगाया? : हमने वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च रिजल्ट पर जाकर देखने पर हमें ये पता चला:
हमें The News Minute में 19 नवंबर को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली. इसके टाइटल का हिंदी इस प्रकार है, ''केरल में एक शख्स 8 साल की बच्ची को जमीन पर पटकते कैमरे में कैद, हुआ गिरफ्तार''.
रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के कासरगोड में 8 साल की बच्ची को हिंसक तरीके से जमीन पर पटकने के आरोप में 34 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया.
इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि आरोपी शख्स की पहचान लड़की के पड़ोसी अबू बकर सिद्दीकी के तौर पर हुई है.
शख्स पर IPC की विभिन्न धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) एक्ट के सेक्शन 9 और 10 के तहत कार्रवाई की गई है.
हमें Times of India और India Today पर भी इस घटना पर रिपोर्ट मिलीं.
पुलिस का क्या है कहना? : हमने केरल में मंजेश्वर पुलिस थाने में इंसपेक्टर संतोष कुमार से संपर्क किया. उन्होंने सिद्दीकी की गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने हमें ये भी बताया कि हमले की वजह की पुष्टि नहीं हुई है.
निष्कर्ष: केरल में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुर्व्यवहार की घटना को झूठे सांप्रदायिक दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)