advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कम उम्र का एक शख्स अपने से ज्यादा उम्र की महिला से शादी करता नजर आ रहा है.
क्या है दावा?: ये वीडियो Zee Uttar Pradesh Uttarakhand, Times Now Navbharat और ABP News जैसे कई मीडिया ऑर्गनाइजेशन ने भी शेयर किया है. और दावा किया है कि 21 साल के युवक ने एक 52 साल की महिला से शादी की.
(और स्क्रीनशॉट देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सच क्या है? : वायरल हो रहा वीडियो स्क्रिप्टेड है. हमें कई प्रैंक पेजों पर ऐसे वीडियो मिले जिनमें वायरल वीडियो में दिखने वाला शख्स दिख रहा है. इन वीडियो में से कुछ में ये डिसक्लेमर भी था ये वीडियो 'सिर्फ मनोरंजन के लिए' बनाया गया है.
हमने सच का पता कैसे लगाया? : हमें इस वीडियो का 10 मिनट लंबा वर्जन फेसबुक पेज 'Desi Chhora k vlogs' में मिला. इसे 20 नवंबर को पब्लिश किया गया था.
इस वीडियो में लोगों को वीडियो रिकॉर्ड करने की बात करते सुना जा सकता है. वहीं वीडियो में दिख रहे दोनों का कहना था कि उन्होंने जानबूझकर लोगों को बुलाया है ताकि उनकी शादी का वीडियो ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जा सके.
वीडियो में कई यूजर्स ने कमेंट कर बताया है कि वीडियो ''स्क्रिप्टेड'' है. साथ ही, ये भी बताया है कि इस शख्स के इसी तरह के दूसरे वीडियो भी हैं.
(नोट: कमेंट देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें)
यूजर्स ने कमेंट कर बताया कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है
यूजर्स ने ये भी बताया कि ये वीडियो दूसरे वीडियोज में भी है
कुछ यूजर्स ने इसी शख्स के और भी वीडियो के स्क्रीनशॉट शेयर किए. इन स्क्रीनशॉट में फेसबुक पेजों का नाम भी था.
यहां से क्लू लेकर, हमने वो पेज भी देखे जहां इस शख्स के दूसरे वीडियो अपलोड किए गए थे.
अलग-अलग वीडियो में है यही शख्स: ऐसे ही एक वीडियो में, जिसमें ये शख्स एक दूसरी महिला से शादी करता हुआ दिख रहा है. उसमें एक डिसक्लेमर भी था जिसमें बताया गया था कि इसे ''सिर्फ मनोरंजन के लिए'' बनाया गया है.
हमें 'Helping Hands' नाम के एक फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया इसी शख्स का एक और वीडियो मिला. इस पेज में ''काल्पनिक वीडियो'' अपलोड किए जाते हैं.
(दोनों फोटो देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें)
एक अन्य वीडियो में वही शख्स
पेज में दिए गए डिसक्लेमर के मुताबिक, यहां 'फिक्शनल वीडियो' अपलोड किए जाते हैं.
हमें 'Dheeraj Singh prank' नाम के एक और फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया इसी शख्स का एक और वीडियो मिला.
कीवर्ड सर्च करने पर हमें 'PRS Trends' नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला. यहां इसी शख्स के और भी वीडियो अपलोड किए गए थे.
(दोनों फोटो देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें)
वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का अन्य वीडियो
वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का अन्य वीडियो
इन वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया था कि इस चैनल को किसी 'Paresh Sathaliya' चलाते हैं. साथ ही, यहां सोशल मीडिया प्रोफाइल लिंक भी दिए गए थे.
इसके बाद, हमने इन प्रोफाइल को भी खंगाला तो हमें इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मिला. इस वीडियो में वही महिला थी जो वायरल वीडियो में भी देखी जा सकती है. वीडियो में उसे किसी अन्य शख्स के साथ शादी करते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो की स्टोरी भी वायरल वीडियो से मिलती-जुलती थी.
हमने ऐसे कई स्क्रिप्टेड वीडियो की पड़ताल पहले भी की है, जिन्हें भ्रामक दावे से शेयर किया गया था.
निष्कर्ष: वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है. हालांकि, हम ये पता नहीं लगा पाए कि इस वीडियो को किसने बनाया है. लेकिन ये साफ है कि वीडियो में दिख रहा शख्स एक एक्टर है जो कई स्क्रिप्टेड वीडियो में नजर आ चुका है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)