Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सड़क के बीच प्रार्थना करते शख्स का ये वीडियो लंदन नहीं, इस्तांबुल का है

सड़क के बीच प्रार्थना करते शख्स का ये वीडियो लंदन नहीं, इस्तांबुल का है

टर्की के कई मीडिया ऑर्गनाइजेशन ने ये वीडियो 19 सितंबर को पब्लिश किया था.

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>टर्की के कई मीडिया ऑर्गनाइजेशन ने ये वीडियो 19 सितंबर को पब्लिश किया था.</p></div>
i

टर्की के कई मीडिया ऑर्गनाइजेशन ने ये वीडियो 19 सितंबर को पब्लिश किया था.

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

सड़क के बीच में प्रार्थना करते एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि ये वीडियो लंदन (London) का है.

हालांकि, वेबकूफ की पड़ताल में ये वीडियो लंदन नहीं, टर्की (Turkey) के इस्तांबुल का निकला. ये वीडियो टर्की के कई मीडिया ऑर्गनाइजेशन ने 19 सितंबर को पब्लिश किया था.

दावा

वीडियो के साथ शेयर किए जा रहे दावे में लिखा है, "लंदन इस्लाम की चपेट में". दावे में आगे लिखा है कि आधी दुनिया पर शासन करने वाला इंग्लैंड अब इस्लाम की चपेट में है और ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि ये देश इस धर्म के प्रति उदार था.''

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(फोटो: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

कई यूजर्स ने इस वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि वीडियो में जो पीले रंग की टैक्सी दिख रही है, उसमें 'TET 57' लिखा हुआ है.

वायरल वीडियो में दिख रही टैक्सी में TET 57 लिखा हुआ है

(सोर्स:स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

गूगल पर सर्च करने पर हमें एक आर्टिकल मिला, जो टर्की के इस्तांबुल की एक घटना के बारे में था. इस आर्टिकल में इसी तरह की टैक्सी की फोटो थी.

यहां से संकेत लेकर हमने 'Istanbul yolunda namaz kılan adamın videosu' (video of man praying namaz on road Istanbul) जैसे टर्किश शब्दों का इस्तेमाल कर गूगल पर कीवर्ड सर्च किया. हमें टर्की के एक मीडिया आउटलेट T24 Haber की ओर से Dailymotion पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.

वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक ये विजुअल इस्तांबुल के E-5 हाईवे के हैं, जिसमें एक शख्स को वाहनों की आवाजाही की अनदेखी करते हुए, सड़क पर प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है.

T24 Haber का अपलोड किया गया वीडियो वायरल वीडियो से ज्यादा साफ है, इसलिए 'Flo' और 'Medical Park' जैसी होर्डिंग आसानी से देखी जा सकती हैं.

बिलबोर्ड में Flo और Medical जैसे शब्द लिखे देखे जा सकते हैं.

(फोटो: स्क्रीनशॉट/Dailymotion)

ऊपर बताए गए सुरागों की मदद से हमने पाया कि वीडियो में दिख रही बिल्डिंग E-5 हाईवे पर स्थित मेट्रोपोर्ट मॉल है.

वायरल वीडियो में दिख रही बिल्डिंग और गूगल अर्थ पर मौजूद इस्तांबुल की इस बिल्डिंग की तुलना करने पर हमने पाया कि दोनों में कई समानताएं हैं.

बाएं वायरल वीडियो, दाएं इस्तांबुल की लोकेशन

(फोटो: Altered by the Quint)

यहां पर आप इस्तांबुल में मौजूद इस जगह का लाइव स्ट्रीट व्यू देख सकते हैं.

इसके अलावा, टर्की के एक अन्य मीडिया आउटलेट Ensonhaber पर 19 सितंबर को पब्लिश एक आर्टिकल में वायरल विजुअल थे, जिसमें बताया गया था कि इस शख्स ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था, जिन्होंने उसे प्रार्थना करते समय चेतावनी दी थी.

मतलब साफ है कि रोड के बीच में प्रार्थना करते शख्स का वीडियो इस्तांबुल का है, जिसे इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये वीडियो लंदन का है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT