Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘रोटी नहीं मंदिर चाहिए’ चिल्लाते शख्स की मौत का झूठा दावा

‘रोटी नहीं मंदिर चाहिए’ चिल्लाते शख्स की मौत का झूठा दावा

वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि शख्स की कोरोना के चलते मौत हो गई है

अर्पिता घोष
वेबकूफ
Updated:
<div class="paragraphs"><p>वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि वो स्वस्थ हैं </p></div>
i

वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि वो स्वस्थ हैं

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को ये कहते हुए सुना जा सकता है, ''हमें सड़क या रोटी नहीं चाहिए. हमें मंदिर चाहिए''. इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये शख्स कोविड पॉजिटिव था और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ऑक्सीजन की कमी की वजह से उसकी मौत हो गई.

हालांकि, क्विंट की वेबकूफ टीम ने पाया कि ये दावा गलत है. वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान 41 वर्षीय जितेंद्र गुप्ता के तौर पर हुई है. जितेंद्र पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज के रहने वाले हैं. जितेंद्र ने हमें बताया कि उन्हें कोविड नहीं हुआ है और वो स्वस्थ हैं.

दावा

वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि: "ये वही साहब हैं, जो आंखे फाड़ के कहते थे…हमें अस्पताल नहीं चाहिये, मंदिर चाहिये...खबर आ रही है कि ऑक्सीजन ना मिलने से इसकी लखनऊ में मौत हो गई!!"

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

कई यूजर्स ने फेसबुक और ट्विटर पर इस दावे को शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

क्विंट की WhatsApp टिपलाइन पर भी इस दावे से संबंधित एक क्वेरी आई है.क्विंट की WhatsApp टिपलाइन

क्विंट की WhatsApp टिपलाइन पर आई क्वेरी

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/वॉट्सऐप)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमें बीजेपी नेता रविंदर नेगी की एक पोस्ट मिली. उन्होंने वायरल दावे को खारिज कर दिया और लिखा कि वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स उनका मित्र और सोशल वर्कर जीतू गुप्ता है. जो नई दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में रहता है.

उन्होंने कहा कि गुप्ता जीवित हैं और स्वस्थ हैं और उन्हें किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं है. हमें बीजेपी नेता रविंदर नेगी की एक पोस्ट मिली.

बीजेपी नेता रविंदर नेगी की पोस्ट

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

हमने रविंदर नेगी से संपर्क किया. नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि, जितेंद्र गुप्ता उनके बचपन का मित्र है और वो ठीक है.

कोविड से संक्रमित नहीं हुआ हूं: वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स

क्विंट की वेबकूफ टीम को गुप्ता ने बताया कि वो स्वस्थ हैं और सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है.

गुप्ता ने कहा, ‘’ये दावा झूठा है. मैं लखनऊ नहीं गया और मुझे कोविड भी नहीं हुआ है. मैं स्वस्थ हूं और अच्छा हूं. मैं और मेरी पत्नी ने 15 मई को वैक्सीन का पहला डोज लगवाया है.’’

गुप्ता ने कहा कि इस गलत सूचना की वजह से उनका परिवार काफी तनाव में है. ''लोगों को इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए.'' उन्होंने हमारे साथ एक वीडियो भी शेयर किया.

गुप्ता ने वायरल हो रहे इन झूठे दावों के खिलाफ मंगलवार 18 मई को मधु विहार पुलिस की साइबर से में शिकायत दर्ज कराई है.

ये वायरल फुटेज ScoopWhoop के एक वीडियो की है, जिसे 2019 में अपलोड किया गया था. इस वीडियो में गुप्ता को 41वें सेकंड में बोलते हुए देखा जा सकता है.

मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ये दावा गलत है कि वायरल वीडियो में दिख रहे इस शख्स की मौत कोविड से हो गई है. वीडियो में दिख रहा शख्स स्वस्थ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 May 2021,10:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT