advertisement
एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो महिला के साथ दुर्व्यव्हार की एक घटना पर गुस्सा जाहिर करते दिख रहे हैं.
दावा : सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो को मणिपुर में हाल में हुए वीभत्य वीडियो से जोड़कर शेयर किया जा रहा है, जिसमें पुरुषों की एक भीड़ निर्वस्त्र महिलाओं को जबरन परेड कराती दिख रही है.
क्या ये सच है ? : नहीं, वायरल हो रहा वीडियो जनवरी 2017 का है. जब अक्षय कुमार ने कर्नाटक के बेंगलुरु में महिलाओं के साथ हुई उत्पीड़न की घटना के बाद ये वीडियो बनाया था.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने महिलाओं के उत्पीड़न को लेकर अक्षय कुमार का बयान अलग-अलग कीवर्ड्स के जरिए सर्च करना शुरू किया. एनडीटीवी की 5 जनवरी 2017 की वीडियो रिपोर्ट में हमें अक्षय कुमार का यही वीडियो मिला. यहां बताया गया था कि अक्षय ने ये बयान बेंगलुरु में न्यूज इयर इवनिंग पर महिला के साथ हुए उत्पीड़न को लेकर गुस्सा जाहिर करते हुए दिया था. 7 साल पुरानी कई मीडिया रिपोर्ट्स में अक्षय कुमार के इस बयान का जिक्र है.
खुद अक्षय कुमार ने 5 जनवरी 2017 को ये वीडियो ट्वीट किया था. अक्षय कुमार के इस ट्वीट से ही साफ हो रहा है कि उनका ये बयान बेंगलुरु की घटना को लेकर था.
द क्विंट के यूट्यूब चैनल पर 5 जनवरी 2017 की वीडियो रिपोर्ट में भी ये बेंगलुरु की घटना को लेकर अक्षय कुमार का बयान है.
मणिपुर की घटना पर अक्षय कुमार ने कुछ कहा? : अक्षय कुमार ने 20 जुलाई को मणिपुर से सामने आए वीडियो को लेकर ट्वीट किया था. ट्वीट का हिंदी अनुवाद कुछ यूं होगा ''मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हिल गया हूं, घृणा हुई. मुझे उम्मीद है कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई दोबारा ऐसी खौफनाक हरकत करने के बारे में न सोचे.
क्या थी बेंगलुरु में 2017 में हुई घटना ? : 2017 की शुरुआत में जनवरी के पहले हफ्ते में बेंगलुरु से महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के कई मामले सामने आए थे.
ये घटनाएं कथित तौर पर नए साल की शाम के दौरान बेंगलुरु के एमजी रोड, ब्रिगेड रोड और चर्च गेट इलाकों में हुई थीं.
निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर महिलाओं के उत्पीड़न को लेकर दिया जा रहा अक्षय कुमार का 2017 का बयान, मणिपुर हिंसा से जोड़कर गलत दावे से वायरल है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)