advertisement
सोशल मीडिया पर अमेरिकी उद्योगपति जॉर्ज सोरोस की एक महिला के साथ फोटो वायरल है. दावा किया जा रहा है कि इस फोटो में सोरोस के साथ दिख रही महिला पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की बेटी हैं.
क्या ये सच है ? : ये दावा गलत है. फोटो में जॉर्ज सोरोस अपनी पत्नी टमीको बॉलटन के साथ हैं और ये फोटो साल 2012 की है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने वायरल हो रही फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च किया, तो हमें रायटर्स पर इससे मिलती जुलती फोटो मिली.
रायटर्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि ये फोटो अमेरिका के न्यूयॉर्क में 11 अगस्त 2012 को ली गई थी. इस फोटो में सोरोस अपनी पार्टनर टमिको बॉलटन के साथ हैं.
ये फोटो उस वक्त की है जब जॉर्ज सोरोस और उनकी पार्टनर ने अपनी सगाई का ऐलान किया था.
डॉ. मनमोहन सिंह की बेटी : कुछ कीवर्ड सर्च करने पर हमें 2014 में छपी The Indian Express की एक फोटो स्टोरी मिली. इसमें डॉ. मनमोहन सिंह की तीनों बेटियों की फोटो मिली.
निष्कर्ष : साफ है कि वायरल फोटो में दिख रही महिला पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की बेटी नहीं हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)