advertisement
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh), कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) की मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है.
क्या है दावा?: फोटो को तब का बताया जा रहा है जब मनमोहन प्रधानमंत्री थे और बांग्लादेश के आधिकारिक दौरे पर गए थे. दावे में ये भी कहा जा रहा है कि मनमोहन सिंह देश के पीएम थे, उसके बावजूद कार्यभार सोनिया गांधी ने संभाला और मीटिंग की.
सच क्या है?: ये फोटो पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान की नहीं है. फोटो 2019 की है. तब बांग्लादेश पीएम शेख हसीना ने नई दिल्ली में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और मनमोहन सिंह सहित पार्टी के अन्य नेताओं से मुलाकात की थी.
हमने सच का पता कैसे लगाया?:
फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें NDTV पर 6 अक्टूबर 2019 का एक आर्टिकल मिला, जिसमें इसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम शेख हसीना भारत के 4 दिवसीय दौरे पर थीं. इस दौरान उन्होंने नई दिल्ली में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और कई दूसरे नेताओं से मुलाकात की थी.
रिपोर्ट में इस फोटो के लिए ANI को क्रेडिट दिया गया था.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि पीएम हसीना ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी.
हमें कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती तस्वीरें मिलीं, जिन्हें 6 अक्टूबर 2019 को ट्वीट किया गया था.
निष्कर्ष: साफ है कि कांग्रेस नेताओं की बांग्लादेश की पीएम से मुलाकात की तस्वीर पीएम मोदी के भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद की है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)