advertisement
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की फोटो वाली एक न्यूजपेपर की कटिंग सोशल मीडिया पर हाल की बताकर वायरल है. जिसमें महबूबा मुफ्ती मंदिर में भगवान को दूध चढ़ाती दिख रही हैं. कुछ दावों में पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए लिखा गया है कि धारा 370 हटने के बाद महबूबा मुफ्ती मंदिर गई हैं.
सच क्या है?: वायरल फोटो जून 2016 की है. तब राज्य की सीएम रही मुफ्ती ने कश्मीर के गांदरबल में खीर भवानी मंदिर का दौरा किया था.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: फोटो के कैप्शन के मुताबिक, ये फोटो कश्मीर के गांदरबल में स्थित खीर भवानी मंदिर में महबूबा मुफ्ती को दिखाती है.
यहां से क्लू लेकर हमने रिवर्स इमेज सर्च कर फोटो के बारे में और जानकारी सर्च की.
इससे हमें NDTV का 12 जून 2016 का एक आर्टिकल मिला, जिसमें इसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, मुफ्ती ने श्रीनगर जिले के गांदरबल में स्थित खीर भवानी मंदिर में लगे मेले के दौरान कश्मीरी पंडितों से मुलाकात की थी.
हमें यही फोटो Amar Ujala के 2016 में पब्लिश एक और आर्टिकल में मिली.
मुफ्ती के मंदिर जाने से जुड़ी इस रिपोर्ट को द क्विंट ने भी कवर किया था.
हमें ये तस्वीर PTI की वेबसाइट पर भी मिली, जिसे 12 जून 2016 को शेयर किया गया था. कैप्शन के मुताबिक, मुफ्ती ने खीर भवानी मंदिर के वार्षिक मेले में दौरान वहां पूजा की थी. और तब वो जम्मू-कश्मीर की सीएम थीं.
निष्कर्ष: महबूबा मुफ्ती की मंदिर में पूजा करने की जून 2016 की तस्वीर इस दावे के साथ शेयर की जा रही है कि उन्होंने 2019 में आर्टिकल 370 हटने के बाद ऐसा किया था.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)