advertisement
सोशल मीडिया पर जमीन पर पड़े एक घायल व्यक्ति की तस्वीर शेयर की जा रही है. इसे शेयर करने वालों ने दावा किया है कि हरियाणा के मेवात के एक मुस्लिम व्यक्ति को हिंदू देवी सीता की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने के कारण चाकू मार दिया गया.
(नोट: हमने पोस्ट में हिंसक दृश्य शामिल होने की वजह से इससे जुड़े लिंक शामिल नहीं किए हैं)
क्या यह सच है?: नहीं, यह दावा झूठा है. यह घटना 2022 की है. इसमें कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक मुस्लिम व्यक्ति पर हमला दिखाया गया है. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
हमें क्या मिला: हमने इस तस्वीर पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमें @MdFurkanIdrisi नाम के एक X (पूर्व में ट्विटर) यूजर की 2022 की एक पोस्ट मिली.
पोस्ट में लिखा था कि, "कर्नाटक के चित्रदुर्ग के समीउल्लाह (38) को भयानक तरीके से चाकू मारा गया है. वह वक्फ कमेटी द्वारा नियुक्त जामा मस्जिद अलूर के प्रभारी हैं. कल शाम करीब 7:00 बजे मगरिब की नमाज अदा करने के बाद लौटते समय कथित तौर पर नूतन गौड़ा ने उन पर हमला किया." (sic.)
हमने इस घटना के बारे में पुलिस रिपोर्ट ढूंढीं, जिसमें हमें चित्रदुर्ग जिला पुलिस द्वारा 2022 में X पर किया गया एक पोस्ट मिला.
पोस्ट में लिखा था कि 22 वर्षीय नूतन ने चित्रदुर्ग में समीउल्लाह को चाकू मार दिया था. पुलिस ने यह भी कहा कि पीड़ित का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा था.
पब्लिक टीवी और आरडी न्यूज जैसे स्थानीय कन्नड़ भाषा के चैनलों ने भी 2022 में इस घटना को कवर किया था.
2022 में दावा किया गया कि यह घटना सांप्रदायिक घटना थी. हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया था. Mirror Now की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने सांप्रदायिक आरोपों से इनकार कर दिया था.
निष्कर्ष: कर्नाटक की एक पुरानी घटना को हरियाणा की हालिया घटना बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)