Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या कोलकाता के मदरसे में बच्चों को आतंक की ट्रेनिंग दी जा रही थी?

क्या कोलकाता के मदरसे में बच्चों को आतंक की ट्रेनिंग दी जा रही थी?

वीडियो के साथ किया जा रहा दावा दावा पूरी तरह से गलत है.

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
क्या मदरसे में बच्चों को आतंकवादी बनने की ट्रेनिंग दी जा रही थी?
i
क्या मदरसे में बच्चों को आतंकवादी बनने की ट्रेनिंग दी जा रही थी?
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

दावा

सोशल मीडिया पर बच्चों के ग्रुप का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ दावा किया किया जा रहा है कि कोलकाता पुलिस ने राजा बाजार से 63 मदरसे के बच्चों को गिरफ्तार किया है. साथ ही ये दावा किया जा रहा है कि इन मदरसों में बच्चों को आतंकवादी बनने की ट्रेनिंग दी जा रही थी. इस वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दावा सही या गलत?

वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है. पहली बात, ये हाल का वीडियो नहीं है, बल्कि साल 2015 की एक घटना का है. दूसरा, इन बच्चों को न तो पुलिस ने गिरफ्तार किया और न ही उन्हें आतंकवादी बनने की ट्रेनिंग दी जा रही थी.

ये वीडियो साल 2015 में भी वायरल हुआ था, जिसमें एक यूजर ने बिल्कुल यही दावा किया था.

(फोटो: Facebook)  

कहां का है ये वीडियो?

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, बच्चों के ग्रुप का ये वीडियो कोलकाता के सियालदह रेलवे स्टेशन का है. अगस्त 2015 में बिहार के अलग-अलग हिस्सों से आए बच्चों को पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर रोक दिया था. ये बच्चे पुणे के मदरसा जा रहे थे. इनके पास जरूरी दस्तावेजों की कमी के चलते पुलिस ने सियालदह रेलवे स्टेशन पर हिरासत में लिया था.

रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें हिरासत में लिए जाने के बाद शेल्टर होम भेज दिया गया. लेकिन इसके बाद शहर के सियालदह और राजा बाजार इलाकों में विरोध प्रदर्शन के कारण जल्द ही रिहा कर दिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT