Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या मोदी भारत के पहले PM हैं, जिन्हें ब्रिटिश आर्मी ने सलामी दी?

क्या मोदी भारत के पहले PM हैं, जिन्हें ब्रिटिश आर्मी ने सलामी दी?

वो कौन नेता हैं जिन्हें लंदन में पीएम मोदी से पहले दी गई गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
इसी तस्वीर को वायरल करते हुए पीएम मोदी के हवाले से गलत दावे किए जा रहे हैं
i
इसी तस्वीर को वायरल करते हुए पीएम मोदी के हवाले से गलत दावे किए जा रहे हैं
फोटो: क्विंट

advertisement

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री है, जिन्हें पिछले 400 साल में पहली बार ब्रिटिश आर्मी ने सलामी दी है.

इस तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि ब्रिटिश आर्मी ने पहली बार किसी भारतीय पीएम को सलामी दी फोटो: ट्विटर

फेसबुक और ट्विटर पर बड़ी तादाद में यूजर इस तस्वीर को इस दावे के साथ वायरल कर रहे हैं कि 400 साल में पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री को ब्रिटिश आर्मी ने सलामी दी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दावा सच या झूठ?

सोशल मीडिया पर वायरल होती इस तस्वीर के साथ दावा गलत है. 'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, यह तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2015 में तीन दिवसीय लंदन दौरे की है. यह तस्वीर उन्हें दी गई गार्ड ऑफ ऑनर की है. उस समय आइरिस गार्ड के रेजिमेंटल बैंड ने भी पीएम मोदी के स्वागत में शिरकत की थी.

लंदन में हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत समारोह के इस वीडियो को एएनआई ने भी ट्विटर पर शेयर किया था.

लंदन में किसी भारतीय प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देने का यह कोई पहला मौका नहीं है. इससे पहले भी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और पूर्व राष्ट्रपति‍ प्रति‍भा पाटिल को लंदन में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी जा चुकी है.

लंदन में गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर(फोटो: इंडियन एक्प्रेस)
लंदन में गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान प्रतिभा पाटिल की तस्वीर(फोटो: getty images)

भारतीय डेलिगेशन के आलावा कई देशों के राष्ट्रपति‍ और प्रधानमंत्री को लंदन में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी जा चुकी है.

लंदन में गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान मैक्सिको के राष्ट्रपति‍ की तस्वीर(फोटो: getty images)
लंदन में गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान चीन के राष्ट्रपति‍ की तस्वीर(फोटो: getty images)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT