Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच 'महंगाई न बढ़ने' का सुशील मोदी का दावा सच नहीं

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच 'महंगाई न बढ़ने' का सुशील मोदी का दावा सच नहीं

सुशील मोदी ने ट्वीट कर दावा किया कि पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भी खाद्य पदार्थों पर महंगाई नहीं बढ़ने दी

Siddharth Sarathe
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>सुशील मोदी का दावा है कि पीएम मोदी ने रूस यूक्रेन युद्ध के बीच महंगाई नहीं बढ़ने दी</p></div>
i

सुशील मोदी का दावा है कि पीएम मोदी ने रूस यूक्रेन युद्ध के बीच महंगाई नहीं बढ़ने दी

फोटो : Altered by Quint

advertisement

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने 18 अप्रैल को एक ट्वीट कर दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने रूस यूक्रेन युद्ध के बीच भी खाने की चीजों पर महंगाई नहीं बढ़ने दी.

इस ट्वीट में सुशील मोदी के ही बयान की एक क्लिप भी है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि महंगाई काबू में रखने के लिए मोदी सरकार ने बजट में 2 लाख करोड़ की अतिरिक्त सब्सिडी का प्रावधान किया.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

हमारी पड़ताल में सुशील मोदी के ये दावे भ्रामक निकले. केंद्र सरकार के आंकड़े ही बताते हैं कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच देश में खाद्य सामग्री पर महंगाई दर 1.40% बढ़ी.

महंगाई पर नजर रखने वाले इकोनॉमिस्ट और जिंदल स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स एंड ह्यूमेनिटीज के सेंटर फॉर न्यू इकोनॉमिक स्टडीज के डायरेक्टर दीपांशु मोहन ने भी क्विंट से बातचीत में बताया कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच सरकार की तरफ से महंगाई कम करने के लिए टैक्स में ऐसी कोई कटौती नहीं की गई, जिस आधार पर ये कहा जा सके कि सरकार ने महंगाई नहीं बढ़ने दी.

वहीं सुशील मोदी जिस 2 लाख करोड़ की अतिरिक्त सब्सिडी की बात कर रहे हैं वो भी सच नहीं है. केंद्र सरकार ने 2022-23 के बजट में लगभग 2.07 लाख करोड़ सब्सिडी जारी की है. लेकिन, ये कोई एक्स्ट्रा सब्सिडी नहीं, हर साल जारी होने वाली सब्सिडी है. बल्कि इस साल जारी की गई सब्सिडी पिछले साल सब्सिडी पर हुए खर्च से कम है.

सुशील मोदी ने क्या कहा?

सुशील मोदी ने 18 अप्रैल को अखबार की एक क्लिप ट्वीट करते हुए लिखा - ''रूस व यूक्रेन की लड़ाई के बाद भी पीएम ने नहीं बढ़ने दी खाद्य पदार्थों की की कीमत''

सुशील मोदी ने अखबार में छपा अपना जो बयान शेयर किया है उसमें और भी कई दावे किए गए.

  • पहला तो यही कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भी प्रधानमंत्री ने खाद्य पदार्थों की कीमत नहीं बढ़ने दी.

  • अगला दावा ये है कि कीमतें न बढ़ें, इसके लिए पीएम ने 2 लाख करोड़ की अतिरिक्त सब्सिडी का प्रावधान किया.

    एक-एक कर इन दावों का सच जान लते हैं.

क्या यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच भारत में खाद्य पदार्थों की बिक्री नहीं बढ़ी? 

ये दावा पूरी तरह सच नहीं है. सुशील मोदी ने 18 अप्रैल को ट्विटर पर अपना बयान शेयर करते हुए ये दावा किया था. लिहाजा हमने यूक्रेन पर रूसी हमले के एक दिन पहले 23 फरवरी और 18 अप्रैल के दिन की प्रमुख खाद्य पदार्थों की कीमतों को देखा. ये जानने के लिए कि कीमतें बढ़ी या नहीं.

केंद्र सरकार के उपभोक्ता विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर राशन के प्रमुख 18 सामानों की हर दिन की कीमतें उपलब्ध हैं.

23 फरवरी को रूस के राष्ट्रपति ने यूक्रेन में सैन्य अभ्यास का ऐलान कर दिया था. इस दिन की और 18 अप्रैल की कीमतों की तुलना करके देखते हैं कि सुशील मोदी का दावा कितना सच है.

वेबसाइट पर उपलब्ध 18 सामानों में 13 की कीमतें बढ़ी हैं. यानी लगभग 66.66% खाद्य सामग्रियों की कीमतें इस दौरान बढ़ीं. सुशील मोदी के दावे को तथ्यात्मक तौर पर सही नहीं कहा जा सकता.

सरकारी आंकड़े बता रहे, बढ़ी है खाने-पीने की चीजों पर महंगाई

नेशनल स्टेटिस्टिकल ऑफिस की 12 अप्रैल, 2022 को जारी की गई रिपोर्ट बताती है कि इस साल फरवरी और मार्च के बीच खाद्य सामग्री पर महंगाई दर 1.40% बढ़ी.

गौर करने वाली बात ये है कि खाने-पीने की चीजों पर बढ़ी महंगाई (CFPI) ओवरॉल महंगाई दर (CPI) से ज्यादा है. फरवरी और मार्च के बीच ओवरॉल महंगाई दर 0.96% रही. ये आंकड़े ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में बढ़ी महंगाई दर के हैं.

नोट - मार्च के आंकड़े प्रोविजनल हैं. फाइनल आंकड़े अभी मंत्रालय ने जारी नहीं किए.

फोटो : स्क्रीनशॉट/CFPI Report

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमने इकोनॉमिक एक्सपर्ट और खासतौर पर महंगाई (Inflation) पर नजर रखने वाले इकोनॉमिस्ट दीपांशु मोहन से बात की. ये समझने के लिए कि आखिर इस दावे को मापने का पैमाना क्या होगा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच खाने-पीने की चीजों पर बढ़ रही महंगाई कंट्रोल में थी या नहीं?

दीपांशु ने क्विंट से बातचीत में कहा

रूस-यूक्रेन तनाव के बीच महंगाई को सरकार ने कंट्रोल किया या नहीं. इस दावे की पुष्टि करने का सही पैमाना यही होगा कि इस दौरान सरकार ने खाने-पीने की चीजों पर लगने वाले टैक्स में कोई कटौती की है या नहीं? जहां तक मेरी जानकारी है रूस-यूक्रेन तनाव के बीच सरकार की तरफ से खाद्य सामग्री पर टैक्स में कोई छूट नहीं दी. हम देख सकते हैं कि चीजों के दाम लगातार बढ़े हैं. NSO के आंकड़े ही बता रहे हैं कि दाम बढ़े हैं.
इकोनॉमिस्ट, जिंदल स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स एंड ह्यूमेनिटीज के सेंटर फॉर न्यू इकोनॉमिक स्टडीज के डायरेक्टर

दीपांशु ने आगे कहा

सबसे सही पैमाना तो यही होगा कि आम आदमी के उपयोग की जो मूलभूत खाद्य सामग्री है, उसकी कीमतों की तुलना की जाए. ये खाद्य सामग्री हैं दालें, चावल, सब्जियां, मीट, खाने के तेल और अनाज. आसान भाषा में कहें तो कॉमन मैन की बकेट इस दौरान प्रभावित हुई या नहीं ये चेक करना होगा.

हमने NSO की रिपोर्ट में दिए गए आंकड़ों के जरिए कैल्कुलेट किया कि फरवरी और मार्च के बीच खाने की प्रमुख चीजों के दाम कितने बढ़े या घटे?

टेबल में देखा जा सकता है कि खाने-पीने की इन 6 प्रमुख कैटेगरी में से केवल सब्जियों के दाम घटे हैं, बाकी सभी कैटेगरी के दाम फरवरी और मार्च के बीच बढ़े हैं. फिर चाहे वो तेल हों, फल हों, दालें हों या फिर मीट.

महंगाई कंट्रोल करने के लिए सरकार ने दिया 2 लाख करोड़ का अतिरिक्त बजट? नहीं

सुशील मोदी ने अपने ही बयान की जो क्लिप ट्वीट की, उसमें ये भी दावा है कि खाद्य सामग्री पर महंगाई कम रखने के लिए सरकार ने बजट में अतिरिक्त 2 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया.

केंद्रीय बजट 2022-23 में मोदी सरकार ने 2.06 लाख करोड़ रुपए की फूड सब्सिडी का प्रावधान किया है. लेकिन, सुशील मोदी जो दावा कर रहे हैं वो सच नहीं है. सुशील मोदी का दावा है कि खाने की चीजों पर महंगाई कम करने के लिए केंद्र सरकार ने 'अतिरिक्त' यानी एक्स्ट्रा बजट का प्रावधान किया, जबकि असलियत तो ये है कि ये सब्सिडी हर साल के बजट में जारी होती है.

हमने केंद्र सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर 2021-22 और 2022-23 में जारी की गई सब्सिडी के आंकड़े देखे. यहां उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 2021-22 के बजट फूड सब्सिडी 242836 करोड़ रुपए थी वहीं 2021-22 की रिवाइज्ड सब्सिडी 286469.11 करोड़ रुपए रही. 2022-23 के बजट में फूड सब्सिडी 206831.09 करोड़ रुपए रही. यानी इस साल की फूड सब्सिडी पिछले साल की रिवाइज्ड फूड सब्सिडी से 79438.02 करोड़ रुपए कम है.

साफ है कि 2 लाख करोड़ की सब्सिडी कोई एक्स्ट्रा सब्सिडी नहीं, जैसा कि सुशील मोदी ने दावा किया. ये फूड सब्सिडी केंद्र सरकार के बजट में हर साल आवंटित की जाती है.

सुशील मोदी का ये दावा भ्रामक है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत में खाने की चीजों महंगाई नहीं बढ़ी. साथ ही 2 लाख करोड़ की 'अतिरिक्त सब्सिडी' का दावा भी भ्रामक है. ये सब्सिडी हर साल दी जाती है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या मेल आइडी WEBQoof@TheQuint.com पर हमें भेजिए. उस दावे का सच हम आपको बताएंगे. )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT