Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कांग्रेस की तारीफ करते RSS प्रमुख का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल

कांग्रेस की तारीफ करते RSS प्रमुख का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल

मोहन भागवत ने साल 2018 में RSS के एक कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी की तारीफ की थी.

FAIZAN AHMAD
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>कांग्रेस की तारीफ करते RSS प्रमुख का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल</p></div>
i

कांग्रेस की तारीफ करते RSS प्रमुख का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल

सोर्स : स्क्रीनशॉट/Altered by Quint Hindi

advertisement

सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के चीफ मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कांग्रेस पार्टी की तारीफ करते दिख रहे हैं.

दावा: वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि, "लोकसभा चुनावों के बीच मोहन भागवत कांग्रेस और उसके संस्थापकों की तारीफ कर रहे हैं. क्या यह बदलाव की हवा है."

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - स्क्रीनशॉट/X)

(ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सच नहीं है. यह वीडियो पुराना है. वायरल वीडियो 17 सितंबर 2018 के भाषण का एक हिस्सा है. .

  • साल 2018 में RSS ने दिल्ली के विज्ञान भवन में तीन दिवसीय 'भारत का भविष्य' नाम से एक कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में शिक्षा, व्यवसाय और फिल्म इंडस्ट्री सहित समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था.

  • मोहन भागवत ने इस कार्यक्रम के पहले दिन एक भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के बारे में यह बातें कहीं थी.

मोहन भागवत ने क्या कहा था ? मोहन भागवत ने स्वतंत्रता आंदोलन में उसकी भूमिका के लिए कांग्रेस पार्टी की तारीफ की थी. कांग्रेस को सबसे पुरानी पार्टी को श्रेय देते हुए भागवत ने कहा,

अपने लोगों में राजनैतिक समझदारी कम है, सत्ता किसकी है इसका क्या महत्त्व है लोग कम जानते हैं. अपने देश के लोगो की राजनितिक जागृति करनी चाहिए इसलिए कांग्रेस के रूप में एक बड़ा आंदोलन सारे देश में खड़ा हुआ.कांग्रेस में ऐसी कई महान महापुरुष थें जिन्होंने बहुत बलिदान दिया और आज भी हमें प्रेरणा देते हैं. उस विचारधारा ने देश को आजादी की राह पर ला खड़ा किया.

हमनें सच का पता कैसे लगाया ? हमनें Youtube पर "Mohan bhagwat on congress" कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर सर्च किया तो हमें सबसे पहले यही वीडियो मिला. इस वीडियो को Hindustan Times के Youtube पेज पर 18 सितंबर 2018 को अपलोड किया गया था.

वीडियो यहां देखें

(सोर्स - Altered by Quint Hindi)

  • हमारी पड़ताल में हमनें देखा कि वायरल वीडियो में HT यानि हिंदुस्तान टाइम्स और ANI के लोगो इस वीडियो से मेल खा रहे थे.

  • इसके साथ ही वायरल वीडियो में भागवत का पूरा भाषण और सब टाइटल्स भी हू-ब-हू इस वीडियो से मिल खा रहे थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

न्यूज रिपोर्ट्स: हमनें इससे मिलते-जुलते कीवर्ड्स का इस्तेमाल करके कुछ ऐसी न्यूज रिपोर्ट्स ढूंढीं, जिनमें भागवत कांग्रेस के बारे में बात कर रहे हों. हमें India Today, Money Control, और Indian Express की कुछ रिपोर्ट्स मिली.

  • इन सभी रिपोर्टस की हेडलाइन भी यही थी कि मोहन भागवत ने कांग्रेस की तारीफ में क्या कहा.

  • India Today और Money Control ने यह रिपोर्ट 18 सितंबर 2018 को छापी थी जबकि Indian Express ने RSS के इस कार्यकम पर विस्तार से 20 सितंबर 2018 को रिपोर्ट की थी.

निष्कर्ष: कांग्रेस पार्टी की तारीफ करते RSS प्रमुख मोहन भागवत के पुराने वीडियो को हालिया बताकर लोक सभा चुनावों के साथ जोड़कर वायरल किया जा रहा है. यह दावा भ्रामक है वीडियो हालिया नहीं बल्कि 2018 की है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT