Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राणा अय्यूब की फोटो के साथ छेड़छाड़,फ्रांस हिंसा पर फेक ‘बयान’ वायरल

राणा अय्यूब की फोटो के साथ छेड़छाड़,फ्रांस हिंसा पर फेक ‘बयान’ वायरल

कई सोशल मीडिया यूजर ने इस तस्वीर को फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
i
null
null

advertisement

पत्रकार राणा अय्यूब का एक पुराने CNN इंटरव्यू के स्क्रीनग्रैब में बदलाव कर उसे वायरल किया गया है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि राणा ने हाल ही में कहा कि 'दो लोगों के सर काटने की वजह से' मुसलमानों से नफरत नहीं की जा सकती.

हालांकि, स्क्रीनग्रैब असल में मार्च का है जब राणा अय्यूब ने CNN से फरवरी में हुए दिल्ली दंगों पर बातचीत की थी.

ये दावा ऐसे समय में किया जा रहा है, जब पेरिस में एक टीचर का सर काट दिया गया और नीस शहर में आतंकी हमला हुआ है.

दावा

इस स्क्रीनग्रैब में लोअर बैंड में लिखा है: "दो सर काटे जाने के लिए आप सभी मुसलमानों से नफरत नहीं कर सकते."

कई सोशल मीडिया यूजर ने इस तस्वीर को फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया और राणा अय्यूब की इस कथित बयान के लिए आलोचना की.

(सोर्स: Twitter/स्क्रीनशॉट) 
(सोर्स: FB/स्क्रीनशॉट) 
(सोर्स: Instagram/स्क्रीनशॉट) 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें क्या मिला?

हमने राणा अय्यूब के CNN को दिए गए इंटरव्यू को सर्च किया और पाया कि अय्यूब ने पत्रकार फरीद जकारिया से मार्च में दिल्ली दंगों पर बातचीत की थी.

CNN की वेबसाइट पर अपलोड किए गए 5:15 मिनट के बुलेटिन में हमने कही वायरल तस्वीर जैसा दावा नहीं पाया. इसके अलावा इस इंटरव्यू में लोअर बैंड में लिखी बात भी कहीं नहीं दिखी.

बुलेटिन को CNN ने 1 मार्च को ट्वीट भी किया था और वायरल तस्वीर इसी का बदला हुआ रूप है.

(सोर्स: Twitter/स्क्रीनशॉट) 

वीडियो में 01:06 मिनट पर वायरल तस्वीर जैसा ही विजुअल देखा जा सकता है. सिर्फ लोअर बैंड का टेक्स्ट अलग है.

CNN की शेयर की हुई वीडियो में लोअर बैंड में लिखा है: "दशकों में दिल्ली के सबसे खराब सांप्रदायिक दंगों में दर्जनों मारे गए."

हमने ये भी देखा कि वायरल स्क्रीनग्रैब में लिखा है 'फरीद फकारिया GPS', जबकि CNN के वीडियो में लिखा है 'फरीद जकारिया GPS'.

(सोर्स: Altered By Quint) 

राणा अय्यूब ने भी इस वायरल तस्वीर पर सफाई जारी की और इसे 'मॉर्फ किया हुआ' बताया.

(सोर्स: Twitter/स्क्रीनशॉट) 

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Nov 2020,08:51 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT