advertisement
फेसबुक पर फोटो बिना किसी कैप्शन के साथ शेयर की जा रही है. वायरल हो रही एक फोटो का टेक्स्ट है - अभी-अभी गृह मंत्रालय का चौंकाने वाले फैसला
तुरंत स्कूल कॉलेज बंद करने का आदेश जारी
दावे से जुड़े एक अन्य बुलेटिन के एडिटेड स्क्रीनशॉट पर लिखा है - अभी अभी बड़ा फैसला
तुरंत स्कूल कॉलेज बंद करने का आदेश जारी
अभी 10 मिनट पहले लिया बड़ा फैसला
दावे की पुष्टि के लिए हमने केंद्रीय गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट चेक की. हमें ऐसा कोई आदेश नहीं मिला जिससे पुष्टि होती हो कि देश भर के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. पड़ताल के दौरान हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनसे पता चलता है कि कुछ राज्यों में स्कूल खुलना शुरू हो गए हैं.
फर्स्ट इंडिया न्यूज राजस्थान और आज तक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि वायरल ग्राफिक में दी गई जानकारी सही है.
दोनों स्क्रीनशॉट को चेक करने पर हमें इनमें कई गलतियां मिलीं. पहले स्क्रीनशॉट में न्यूज बैनर चैनल के लोगो को ओवरलैप करता दिख रहा है.
दूसरे स्क्रीनशॉट में आज तक की एग्जीक्यूटिव एडिटर और एंकर अंजना ओम कश्यप की फोटो है. जबकि लोगो राजस्थान के क्षेत्रीय न्यूज चैनल फर्स्ट इंडिया न्यूज का है.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने पीआईबी फैक्ट चेक के उस ट्वीट को रीट्वीट किया है, जिसमें स्कूल बंद होने के दावे को फेक बताया गया है. मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर एडिटेड ग्राफिक के जरिए दावा किया जा रहा है कि देश भर के स्कूल कॉलेज बंद किए जा रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)