Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM मोदी के ऑफिस में नहीं है मुकेश और नीता अंबानी की फोटो,झूठा दावा

PM मोदी के ऑफिस में नहीं है मुकेश और नीता अंबानी की फोटो,झूठा दावा

फोटो मई, 2017 की है जब सचिन तेंदुलकर अपनी बायोपिक के प्रमोशन के दौरान पीएम मोदी से मिले थे 

Siddharth Sarathe
वेबकूफ
Published:
फोटो : Altered by Quint Hindi
i
null
फोटो : Altered by Quint Hindi

advertisement

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर बातचीत करते दिख रहे हैं. पीछे दीवार पर उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नि नीता अंबानी की तस्वीर लगी दिख रही है. फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ यूजर पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं.

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि फोटो 3 साल पुरानी है, जब सचिन तेंदुलकर अपनी बायोपिक के प्रमोशन के दौरान पीएम मोदी से मिले थे. फोटो में एडिटिंग के जरिेए बैकग्राउंड में दिख रहे फ्रेम में मुकेश-नीता अंबानी की फोटो जोड़ी गई है.

दावा

फोटो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - मालिक की फोटो ऑफिस मे अब और क्या सबूत चाहिए अंधभक्तो गुलामी का

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंफोटो : स्क्रीनशॉट/ट्विटर
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंफोटो : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

फोटो फेसबुक पर भी इसी दावे से शेयर की जा रही है

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंफोटो : स्क्रीनशॉट/फेसबुक
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंफोटो : स्क्रीनशॉट/फेसबुक
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंफोटो : स्क्रीनशॉट/फेसबुक
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें बिजनेस स्टैंडर्ड वेबसाइट पर 19 मई, 2017 की रिपोर्ट में फोटो का असली वर्जन मिला. असली फोटो के बैकग्राउंड में नीता-मुकेश अंबानी की फोटो नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन अपनी बायोपिक Sachin: A Billion Dreams के प्रमोशन के बीच प्रधानमंत्री से मिले थे.

सोर्स: स्क्रीनशॉट /वेबसाइट

Twitter Advance Search की मदद से हमें पीएम मोदी का 19 मई, 2017 का वह ट्वीट भी मिला, जो उन्होंने सचिन से मुलाकात के बाद किया था.

दोनों तस्वीरों को मिलाने पर साफ हो रहा है कि बैकग्राउंड में लगे फोटो फ्रेम की जगह मुकेश-नीता अंबानी की फोटो को एडिटिंग के जरिए जोड़ा गया है.

फोटो : Altered by Quint Hindi

19 मई, 2017 को सचिन तेंदुलकर ने भी पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एक फोटो ट्वीट की थी. इस फोटो में पीएम मोदी और सचिन दोनों ही उसी लिबास में दिख रहे हैं, जो वायरल फोटो में है. इससे ये साफ होता है कि फोटो इसी मुलाकात की है.

बैकग्राउंड में दिख रही नीता-मुकेश अंबानी की फोटो You Potrait की वेबसाइट और फेसबुक पेज से किए गए 2018 के एक पोस्ट में मिली. हालांकि ये पुष्टि नहीं हो सकी कि ये पोट्रेट कब बनाया गया था.

मतलब साफ है - सचिन तेंदुलकर और पीएम मोदी की 3 साल पुरानी फोटो को एडिट कर झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT