advertisement
सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) का एक वीडियो शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया है. वीडियो में नकवी को मंत्रोच्चारण के बीच कुछ साधू-संत शॉल पहनाते दिख रहे हैं. असल में वीडियो तब का है जब नकवी को स्वामी स्वात्मानन्देंद्र ने एक धार्मिक महोत्सव लिए आमंत्रित किया था. खुद मुख्तार अब्बास नकवी ने क्विंट की वेबकूफ टीम को इमेल पर दिए जवाब में सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों को सिरे से खारिज कर दिया.
वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है : मुख्तार अब्बास नकवी ने अपना धर्म बदल लिया
वायरल वीडियो को की-फ्रेम्स में बांटकर रिवर्स सर्च करने से हमें मुख्तार अब्बास नकवी के वेरिफाइड फेसबुक अकाउंट से किया गया पोस्ट मिला, जिसमें यही वीडियो शेयर किया गया था.
नकवी के पोस्ट से पता चलता है कि ये वीडियो उस वक्त का है जब स्वामी स्वात्मानन्देंद्र सरस्वती ने उन्हें 'शारदा स्वरुप राजश्यामला सरन्नावरात्रि महोत्सव' के लिए आमंत्रित किया था. इस पोस्ट में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है जिससे पुष्टि होती हो कि नकवी ने धर्म परिवर्तन किया है.
नकवी के पोस्ट से क्लू मिलने के बाद वीडियो को ध्यान से देखने पर ये स्पष्ट भी होता है कि स्वामी स्वात्मानन्देन्द्र सरस्वती ने मंत्रोच्चारण के बाद शॉल और श्रीफल दिया और फिर उन्हें आमंत्रण पत्र (Invitation) दिया.
मुख्तार अब्बास नकवी ने आमंत्रण लेते हुए तस्वीर भी अपनी फेसबुक पोस्ट पर शेयर की थी. स
सिर्फ मुख्तार अब्बास नकवी ही नहीं, स्वात्मनन्देंद्र सरस्वती की सितंबर माह की ही कई तस्वीरें 'विशाखा श्री शारदा पीठम' के वेबपेज पर उपलब्ध हैं, जिनमें वो नामचीन हस्तियों को महोत्सव के लिए आमंत्रित करते दिख रहे हैं.
इनमें DRDO के चेयरमैन सतीश रेड्डी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी शामिल हैं.
ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट हमें नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि मुख्तार अब्बास नकवी ने हिंदू धर्म अपनाया. जाहिर है केंद्रीय मंत्री का धर्म परिवर्तन करना एक बड़ी खबर होती.
हमने इस दावे को लेकर प्रतिक्रिया के लिए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से संपर्क किया. क्विंट की वेबकूफ टीम को मेल पर दिए जवाब में उन्होंने सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों को सिरे से खारिज कर दिया.
साफ है कि जिस वीडियो को शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि मुख्तार अब्बास नकवी ने हिंदू धर्म अपनाया. असल में वो धार्मिक कार्यक्रम के लिए नकवी को आमंत्रित करते स्वामी स्वात्मानन्देंद्र का है.
(केंद्रीय मंत्री का जवाब आने के बाद इस स्टोरी को अपडेट किया गया है)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)