Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fact Check: मुख्तार अंसारी के जनाजे का बताकर वायरल है पुराना वीडियो

Fact Check: मुख्तार अंसारी के जनाजे का बताकर वायरल है पुराना वीडियो

यह वीडियो नवंबर 2023 से इंटरनेट पर है और मुख्तार अंसारी की मौत से पहले का है.

अभिषेक आनंद
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>मुख्तार अंसारी के जनाजे का बताकर वायरल है यह पुराना वीडियो</p></div>
i

मुख्तार अंसारी के जनाजे का बताकर वायरल है यह पुराना वीडियो

(Altered by Quint Hindi)

advertisement

28 मार्च को मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari Death) के निधन के बाद, एक वीडियो अब उनके अंतिम संस्कार का बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

यूजर्स ने क्या कहा?: वीडियो शेयर करने वालों ने कहा है, "यह दृश्य किसी शहीद सेना के जवान के अंतिम संस्कार का नहीं बल्कि दर्जनों लोगों की हत्या करने वाले आतंकी मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार का है. हे भारत, खासकर हिंदुओं. अगर तुम नहीं जागे तो आज तक, आपका भविष्य अंधकारमय है."

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखा जा सकता है.

(फोटो: X (पूर्व में ट्विटर)/स्क्रीनशॉट)

जब यह रिपोर्ट लिखी जा रही थी, तब वीडियो को X पर 38 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ऐसे कई दावों के अन्य अर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

वीडियो का सच क्या है?: यह दावा गलत है क्योंकि वीडियो मुख्तार अंसारी की मौत से पहले का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सकलैन मियां के अंतिम संस्कार का वीडियो है, जिन्हें सूफी स्कॉलर माना जाता है.

हमनें सच्चाई का पता कैसे लगाया?: हमने Google Lens सर्च का इस्तेमाल किया जहां हमें एक इंस्टाग्राम हैंडल 'isaqlaini690' पर अपलोड की गई यही वीडियो नजर आई.

  • वीडियो 19 जनवरी को शेयर किया गया था और इसके कैप्शन में 'हजरत पीरो मुर्शिद शाह सकलैन मियां हुजूर' लिखा था.

  • कैप्शन में कुछ हैशटैग हैं, जैसे #Bareilly_Shareef और #22अक्टूबर2023.

इस हैंडल ने 3 नवंबर 2023 को यही वीडियो शेयर किया था.

न्यूज रिपोर्ट्स: अमर उजाला में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अक्टूबर 2023 में ककराला और बदांयू समेत अन्य शहरों से हजारों श्रद्धालु हजरत सकलैन मियां को अंतिम विदाई देने के लिए इकठ्ठा हुए थे.

यह मजमा इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में इकठ्ठा हुआ था. हमें Youtube पर अन्य वीडियो भी मिले, जिनमें सकलैन मियां के जनाजे में उमड़ी भारी भीड़ के वीडियो दिखाए गए थे.

रिपोर्ट 22 अक्टूबर 2023 को छपी थी.

(सोर्स: अमर उजाला/स्क्रीनशॉट)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जगह का जियोलोकेशन: न्यूज रिपोर्ट्स से अंदाजा लेते हुए, हमने गूगल मैप्स पर 'इस्लामिया इंटर कॉलेज' ढूंढा जहां हमें वायरल वीडियो से मिलता - जुलता ढांचा दिखाई दिया. नीचे इन दो तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे हमें वीडियोज में समानताएं दिखीं,

यह तुलना स्पष्ट रूप से समानताओं को उजागर करती है.

(सोर्स: गूगल मैप्स/स्क्रीनशॉट/Altered by The Quint)

मुख्तार अंसारी का अंतिम संस्कार : द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक हजारों से ज्यादा लोग गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के घर और कब्रिस्तान के बाहर इकठ्ठा हुए थे, जहां उन्हें दफनाया गया था.

इस दौरान पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी का शव उनके घर लाया गया था.

Times of India के मुताबिक मुख्तार अंसारी के जेल में बंद बेटे अब्बास अंसारी और फरार पत्नी अफशां अंसारी उनके अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद नहीं थे.

निष्कर्ष: हालांकि यह सच है कि मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठा हुए थे. लेकिन यह वायरल वीडियो पुराना है और इसका मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार से कोई संबंध नहीं है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT