Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दोबारा शुरू हुई मुंबई लोकल में भीड़ का नहीं,4 साल पुराना है वीडियो

दोबारा शुरू हुई मुंबई लोकल में भीड़ का नहीं,4 साल पुराना है वीडियो

ट्रेन में भीड़ के 4 साल पुराने वीडियो को 1 फरवरी को मुंबई में दोबारा शुरू हुई लोकल ट्रेन का बताया जा रहा है

सोनल गुप्ता
वेबकूफ
Published:
i
null
null

advertisement

रेलवे स्टेशन पर भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो 1 फरवरी का है, जब मुंबई में दोबारा लोकल ट्रेन चलनी शुरू हुई.

कोरोना महामारी के चलते मार्च 2020 में बंद हुई लोकल ट्रेन अब शुरू हुई है. हालांकि 1 फरवरी का बताया जा रहा वीडियो असल में मार्च 2016 से पहले का है.

दावा

वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर कैप्शन लिख रहे हैं - ‘Borivali Station Today.’ हिंदी अनुवाद - आज बोरीवली स्टेशन.

Joshi b_jndaajtak’ नाम के ट्विटर यूजर ने भी वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया. वीडियो को 6200 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं ‘Pothole Warriors’ नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर रिपोर्ट लिखे जाने तक 4,300 से ज्यादा व्यूज हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट /ट्विटर)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट /ट्विटर)

फेसबुक पर एक अन्य यूजर ने यही वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को 4,900 व्यूज मिल चुके हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट /फेसबुक)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट /फेसबुक)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स सर्च ने से हमें यूट्यूब पर यही वीडियो मिला. यहां वीडियो 21 मार्च, 2016 को अपलोड किया गया था.

मतलब साफ है कि वीडियो 2021 में कोरोना के बाद शुरू हुई मुंबई लोकल का नहीं है. हमें पश्चिम रेलवे का ट्विटर पर दिया गया एक जवाब भी मिला, जिसमें रेलवे ने स्पष्ट किया है कि वीडियो पुराना है.

सोर्स : (स्क्रीनशॉट /ट्विटर)

पश्चिम रेलवे मुंबई सेंट्रल डिवीजन ने ट्वीट कर बताया कि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था की गई है. बेकाबू भीड़ की ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं आई है.

सोर्स : (स्क्रीनशॉट /ट्विटर)

मतलब साफ है कि मुंबई लोकल के पुराने वीडियो को हाल का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT