advertisement
इंटरनेट पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसे शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र में मुस्लिम डॉक्टर्स एसोसिएशन का गठन किया गया है. इस वायरल तस्वीर में कुछ महिलाओं को मुस्लिम डॉक्टर्स एसोसिएशन के बैनर के आगे खड़ा देखा जा सकता है.
यूजर्स ने क्या कहा ? : लोगों ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा, "MDA - मुस्लिम डॉक्टर्स एसोसिएशन. क्या हिंदू डॉक्टर्स भी ऐसा ही एक ग्रुप बना सकते हैं? लगता है कि ये सांप्रदायिक हो जाएगा, लेकिन ये केवल एक चेतावनी है कि पढ़े-लिखे होने के बाद भी वो केवल मुसलमान हैं, धर्मनिरपेक्ष नहीं. लेकिन एक शिक्षित हिंदू, हिंदू नहीं बनता. वो धर्मनिरपेक्ष बन जाता है, और ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है."
क्या है सच्चाई ? : ये तस्वीर पुरानी है, और ये यूनाइटेड किंगडम में मुस्लिम डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान खींची गई थी.
हमने सच कैसे पता लगाया ? : हमने गूगल पर 'मुस्लिम डॉक्टर्स एसोसिएशन' जैसे कीवर्ड सर्च किए, जिससे हमें एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट मिली.
अबाउट अस' सेक्शन के मुताबिक, ये एसोसिएशन एक गैर-लाभकारी संगठन है जो 2004 से यूनाइटेड किंगडम में मुस्लिम और अल्पसंख्यक समुदायों के साथ काम कर रहा है.
वेबसाइट पर कहा गया है कि एसोसिएशन देशभर में आउटरीच प्रोग्राम चलाता है और विदेशों में शरणार्थियों की मदद के लिए स्पेशल प्रोजेक्ट भी चलाता है.
कहां की है ये तस्वीर ? : एसोसिएशन के फेसबुक हैंडल को खंगालने पर हमने देखा कि ये तस्वीर 29 सितंबर 2019 को पब्लिश की गई थी.
इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा था, "बर्मिंघम में हमारे पहले मिडलैंड्स कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आप सभी का शुक्रिया. ये एक अच्छा सोशल इवेंट और नेटवर्क बनाने का मौका था. हम आपको हमारे अगले इवेंट - एनुअल डिनर में देखने के लिए उत्सुक हैं. आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी."
क्या भारत में भी है ऐसा एसोसिएशन? : हमें पता लगा कि बिहार के पटना में 'एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम डॉक्टर्स' नाम से एक संगठन है, जिसका गठन साल 2009 में हुआ था. आप उनकी वेबसाइट को यहां देख सकते हैं.
निष्कर्ष: इंटरनेट पर वायरल हो रही ये तस्वीर भारत के 'मुस्लिम डॉक्टर्स एसोसिएशन' की नहीं है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)