advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नाबालिग लड़की को रोते देखा जा सकता है.
दावा: इस वीडियो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि, 'उत्तरप्रदेश के बागवत में 11 वर्षीय मुस्लिम लड़की को अगवा कर 3 हिंदू लड़को ने बारी बारी से गैंगरेप किया.'
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सच नहीं है. यह घटना हुई है लेकिन इसमें शामिल कोई भी आरोपी हिंदू समुदाय से नहीं है सभी आरोपी मुस्लिम समुदाय से हैं.
घटना 24 अप्रैल 2024 को उत्तरप्रदेश के बादपत के रमाला जनपद की है.
UP पुलिस ने मामले में दो आरोपी नदीम और तौहीद को गिरफ्तार किया है, एक अन्य आरोपी गुफरान अभी नहीं पकड़ा गया है.
मामले को लेकर दर्ज FIR हमने देखी, इसमें कोई हिंदू आरोपी नहीं है. क्विंट हिंदी ने पीड़िता के पिता से भी संपर्क किया, जिन्होंने पुष्टि की कि ये मामला सांप्रदायिक नहीं है.
हमनें सच का पता कैसे लगाया ? इस वायरल दावे के कमेंट सेक्शन में हमें एक यूजर का एक कमेंट दिखा जिसमें इस घटना को लेकर बागपत पुलिस का प्रेस नोट था.
हमनें बागपत पुलिस का X हैंडल चेक किया, जिसमें हमें घटना के बारे में पुलिस की यह पोस्ट मिली.
पोस्ट में बताया गया है कि मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके नाम नदीम और तौहीद हैं. वहीं तीसरे आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.
मामले को लेकर दर्ज FIR : मामले को लेकर 27 अप्रैल को लेकर दर्ज FIR हमने देखी, जो सर्वाइवर के पिताने लड़की की गुमशुदगी को लेकर कराई थी. FIR में कोई भी सांप्रदायिक एंगल हमें नहीं दिखा.
परिवार से बातचीत : टीम वेबकूफ ने सर्वाइवर के पिता से बात की जिन्होंने बताया कि, 'मामले में कोई भी आरोपी हिंदू नहीं है, सभी मुस्लिम समुदाय से हैं. मुख्य आरोपी को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार नहीं किया है, वो खुलेआम घूम रहा है.''
पिता के मुताबिक, पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. फिर छात्रा ने वापस आकर पूरी घटना बताई.
निष्कर्ष: उत्तर प्रदेश के बागपत में नाबालिग लड़की को अगवा कर दुष्कर्म करने की घटना कोई सांप्रदायिक मामला नहीं है. सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा भ्रामक है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)