advertisement
सोशल मीडिया पर एक शख्स पर लोहे की छड़ से हमला करते एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है.
क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक मुस्लिम शख्स ने हिंदू की हत्या करने के बाद उसे छुपाने के लिए एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की. दावे में घटना केरल (Kerala) की बताई जा रही है.
सच क्या है?: ये वीडियो पुराना है और फरवरी 2021 से इंटरनेट पर मौजूद है. हमने ये भी पाया कि ये घटना केरल की नहीं, बल्कि श्रीलंका में गलाहा इलाके की है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो में बैकग्राउंड से सिंहली बोलते लोगों की आवाज सुनी जा सकती है.
Fact Crescendo की श्रीलंका की टीम गलाहा थाने पहुंची थी.
जहां के इंचार्ज मि. रोड्रिगो ने टीम को बताया कि इस घटना में कोई भी सांप्रदायिक वजह नहीं थी.
उन्होंने बताया था, ''मुस्लिम शख्स मानसिक रूप से बीमार है. उसने पीड़ित पर अचानक से हमला कर दिया. आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया है. फिलहाल घायल शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है.''
ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक, वीडियो श्रीलंका के कैंडी में गलाहा इलाके का है.
फेसबुक पर 2021 की एक पोस्ट भी मिली, जिससे साबित होता है कि ये घटना पुरानी है.
निष्कर्ष: साफ है कि वायरल वीडियो पुराना है और केरल का नहीं, बल्कि श्रीलंका का है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)