advertisement
सोशल मीडिया पर रिपब्लिकन ऑफ टाटार्सटन में एक सार्वजनिक जगह पर एक मुस्लिम महिला पर हमले का वीडियो फ्रांस का बताकर वायरल किया जा रहा है.
फ्रांस के पेरिस में शिक्षक की हत्या और नीस शहर में हुए हमले के बाद से फेक न्यूज शेयर करने में तेजी देखी गई है.
वायरल वीडियो में भरी दोपहरी में एक बुर्का पहने महिला पर एक शख्स हमला करता देखा जा सकता है. इस वीडियो को ट्विटर और फेसबुक पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है: "फ्रांस से रुझान आने शुरू"
हमने वीडियो को कई कीफ्रेम्स में बांटा और Yandex सर्च इंजन की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें वो वीडियो मिले, जो रूसी वेबसाइट्स द्वारा अपलोड किए गए थे.
रूसी न्यूज संगठन की जुलाई की इस रिपोर्ट के मुताबिक, Nizhnekamsk में पार्क में लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि एक शख्स ने एक महिला पर उसके बच्चों के सामने हमला किया.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. उसने कबूल किया कि वो 'महिला से नफरत' करता था और इसलिए उसने उसपर हमला किया. इस घटना का पूरा वीडियो न्यूज संगठन ने अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया था.
इसके अलावा, हमें जर्नलिस्ट CL Werleman का एक ट्वीट भी मिला, जिसमें वो बता रहे हैं कि ये वीडियो Republic of Tatarstan के Nizhnekamsk शहर का है.
इससे साफ होता है कि ये घटना पेरिस की नहीं, बल्कि Republic of Tatarstan की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)