advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मन की बात कार्यक्रम का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें पीएम मोदी भक्ति गीतों को कुपोषण का समाधान बताते हुए दिख रहे हैं. ये सच है कि मन की बात में पीएम मोदी ने कुपोषण और भक्ति गीतों का जिक्र किया, लेकिन उन्होंने भक्ति गीतों को कुपोषण की समस्या का समाधान नहीं बताया.
दरअसल पीएम मोदी मध्यप्रदेश में चलाए जा रहे 'मेरा बच्चा अभियान' का जिक्र कर रहे थे और ये बता रहे थे कि कैसे मध्यप्रदेश में कुपोषण को लेकर जागरुकता फैलाई जा रही है.
तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (TRS) के कार्यकारिणी अध्यक्ष केटी रामा राव ने ट्वीट कर दावा किया कि पीएम मोदी ने भजन को कुपोषण का समाधान बताया
हमने, मन की बात का 28 अगस्त को रिलीज हुआ एपिसोड देखा. वीडियो में 11 मिनट 53 सेकंड पर पीएम मोदी को कुपोषण पर बात करते हुए सुना जा सकता है, वो कहते हैं
''आप कल्पना कर सकते हैं ? क्या कुपोषण दूर करने में एक संगीतज्ञ दल का भी इस्तेमाल हो सकता है. मध्यप्रदेश के दतिया जिले में. मेरा बच्चा अभियान में इसका सफलतापूर्वक प्रयोग किया गया. इसके तहत जिले में भजन कीर्तन आयोजित हुए. इसमें पोषण गुरू कहलाए जाने वाले शिक्षकों को बुलाया गया. एक मटका कार्यक्रम भी हुआ. इसमें महिलाएं आंगनबाड़ी कैंपेन में मुट्ठी भर अनाज लेकर आती हैं.''
मतलब साफ है, ये दावा सच नहीं है कि पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि भजन सुनकर देश में कुपोषण को कम किया जा सकता है. पीएम मोदी ने कुपोषण से जुड़े एक जागरुकता कार्यक्रम को लेकर ये बात कही थी.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)