Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पीएम मोदी और जशोदाबेन की शादी की है ये तस्वीर? गलत है दावा

पीएम मोदी और जशोदाबेन की शादी की है ये तस्वीर? गलत है दावा

सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है पीएम मोदी की एक पुरानी तस्वीर

सोनल गुप्ता
वेबकूफ
Published:
सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर गलत दावा किया जा रहा
i
सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर गलत दावा किया जा रहा
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें वह एक दुल्हन के पास खड़े नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर जशोदाबेन से उनकी शादी के वक्त की है.

हालांकि, तस्वीर में दिख रही महिला मोदी की पत्नी नहीं हैं. वह गुजरात सरकार में मंत्री रहे हेमंत चपतवाला की बेटी हैं.

क्विंट ने चपतवाला के बेटे केयुर से बात की, जिन्होंने इस बात की पुष्टि की कि मोदी के बगल में खड़ी महिला उनकी बहन अल्पा चपतवाला हैं.

दावा

पत्रकार स्वाती चतुर्वेदी ने इस तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ''क्या यह मजबूरी में किया गया बाल विवाह जैसा लगता है? फिर भी, मोदी ने गुजरात सीएम के रूप में अपने अनिवार्य डिक्लेरेशन में इसकी जानकारी नहीं दी.''

हालांकि, उन्होंने बाद में यह ट्वीट डिलीट कर दिया, जिसका स्क्रीनशॉट दूसरे यूजर ने शेयर किया.

(फोटो: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)

न्यूज एग्रीगेटर डेली हंट और समाचार जगत समेत कई साइट्स पर यह तस्वीर, इसमें दिख रही महिला को जशोदाबेन बताते हुए शेयर की गई. विकीपीडिया पर यह तस्वीर जशोदाबेन की फाइल फोटो के तौर पर दिखी.

(फोटो: विकीपीडिया/स्क्रीनशॉट)

फेसबुक पर भी कई यूजर्स ने ऐसे ही दावे के साथ इस तस्वीर को शेयर किया.

(फोटो: फेसबुक/स्क्रीनशॉट)

इस तस्वीर को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने 2014 में इस दावे के साथ शेयर किया कि तस्वीर में मोदी और उनकी पत्नी हैं.

(फोटो: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें क्या पता चला?

हमने पवन खेड़ा के 2014 के ट्वीट पर रिप्लाई देखे, जहां एक यूजर ने दावा किया कि यह तस्वीर हेमंत चपतवाला की बेटी की है.

(फोटो: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)

ABVP नेता आशीष चौहान ने भी अप्रैल 2014 के एक ट्वीट में यही बात कही.

(फोटो: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)

हमें फेसबुक पर चपतवाला के बेटे केयुर हेमंत चपतवाला मिले. उन्होंने 14 अप्रैल 2014 को यही तस्वीर शेयर की थी, जिसके साथ लिखा था, ''1994 में मेरी बहन अल्पा की शादी में शामिल हुए मोदीजी की दुर्लभ तस्वीर.''

(फोटो: फेसबुक/स्क्रीनशॉट)

क्विंट से बात करते हुए केयुर ने बताया, ''मोदीजी के बगल में खड़ी महिला मेरी बहन अल्पाबेन हैं. बाईं ओर से पांचवें व्यक्ति उनके पति उत्पल वंकावाला हैं. शादी 14 जुलाई 1994 को हुई थी.''

उन्होंने यह भी बताया कि तस्वीर में (बाएं से दाएं) कौन लोग दिख रहे हैं:

  1. फकीरभाई चौहान, सूरत के तत्कालीन मेयर
  2. नरेंद्र मोदी
  3. अल्पा चपतवाला (केयुर की बहन)
  4. दामलेजी, RSS के एक प्रांत प्रचारक
  5. उत्पल वंकावाला
  6. काशीराम राणा
(फोटो: Altered by The Quint)

उन्होंने क्विंट को शादी की और तस्वीरें भी भेजी, जहां मोदी उन्हीं कपड़ों में दिख रहे हैं.

ऐसे में, साफ है कि तस्वीर में दिख रही महिला को गलत दावे के साथ जशोदाबेन बताया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT