Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM MODI ने मेघालय में नहीं पहनी महिलाओं की कॉस्ट्यूम, वायरल फोटो एडिटेड है

PM MODI ने मेघालय में नहीं पहनी महिलाओं की कॉस्ट्यूम, वायरल फोटो एडिटेड है

अमेरिकी वेबसाइट से महिलाओं की ड्रेस की फोटो को एडिट कर उसे पीएम मोदी की कॉस्ट्यूम जैसा दिखाया गया है

ऐश्वर्या वर्मा
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने मेघालय में महिलाओं की कॉस्ट्यूम पहनी</p></div>
i

दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने मेघालय में महिलाओं की कॉस्ट्यूम पहनी

फोटो ; Altered by Quint

advertisement

आदिवासियों के पारंपरिक लिबास में दिख रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की फोटो के साथ महिलाओं की ड्रेस की एक फोटो शेयर हो रही है. दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने मेघालय में हुए ईवेंट में महिलाओं की ड्रेस पहनी.

किसने शेयर की ये फोटो ? : गुजरात में कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति (SC) विभाग के अध्यक्ष हितेंद्र पिठाड़िया ने फोटो शेयर कर पीएम मोदी पर निशाना साधा.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर


तृणमूल कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद (Kirti Azad) ने भी इस फोटो को पीएम मोदी पर मजाहिया लहजे में तंज कसते हुए शेयर किया. हालांकि, कीर्ति आजाद ने बाद में ट्वीट डिलीट करते हुए माफी भी मांगी.

(यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखें)

फिर सच क्या है ? : महिलाओं की ड्रेस की फोटो को एडिट कर उसे उस ड्रेस जैसा दिखाने की कोशिश की गई है, जो पीएम मोदी ने पहनी. महिलाओं की ड्रेस की असली फोटो अमेरिकी शॉपिंग वेबसाइट Shoreline पर हमें मिली, जो वायरल फोटो से बिल्कुल अलग है.

हमने सच का पता कैसे लगाया ? : कुछ कीवर्ड सर्च करके हमने वायरल फोटो में दिख रही ड्रेस को ढूंढना शुरू किया.

  • हमें अमेरिकी शॉपिंग वेबसाइट Shoreline Wear USA पर यही एम्ब्रॉइड्री ड्रेस की फोटो मिली. इस वेबसाइट पर वायरल फोटो की कीमत 35 डॉलर बताई गई है.

यही ड्रेस हमें अमेरिकी शॉपिंग वेबसाइट पर मिली

फोटो : Screenshot/Shoreline

  • प्रोडक्ट की फोटो को दावे के साथ शेयर की गई फोटो से जब हमने मिलाकर देखा, तो पता चला कि इसे पीएम मोदी की कॉस्ट्यूम जैसा दिखाने के लिए एडिट किया गया है.

  • वायरल फोटो और शॉपिंग वेबसाइट की फोटो में देखा जा सकता है कि मॉडल की हाथ की पोजीशन और ड्रेस में गले के तरफ का आकार बिल्कुल एक जैसा है.

अमेरिकी वेबसाइट से ली गई ड्रेस की फोटो को पीएम मोदी की ड्रेस का बताया जा रहा

फोटो : Altered by Quint

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अब हमने पीएम मोदी की फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च किया. हमें पीएम मोदी के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल पर उनके मेघालय दौरे की ये फोटो मिली.

  • द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी ने पारंपरि खासी आदिवासियों की ड्रेस और गारो जनजाति में पहनी जाने वाली टोपी पहनी थी.

  • इस फोटो को वायरल फोटो से मिलाने पर साफ हो रहा है कि महिलाओं की ड्रेस को पीएम मोदी की कॉस्ट्यूम जैसा दिखाने की कोशिश की गई है.

पड़ताल का निष्कर्ष : मॉडल के पहने हुए प्रोडक्ट की फोटो को एडिट कर इसे मेघालय पहुंचे पीएम मोदी की कॉस्ट्यूम जैसा दिखाने की कोशिश की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT