Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बेरोजगारी की वजह 'बच्चा पैदा करने' को बताते निरहुआ का वीडियो असली है

बेरोजगारी की वजह 'बच्चा पैदा करने' को बताते निरहुआ का वीडियो असली है

इंटरव्यू करने वाले पत्रकार संतोष कुशवाह ने क्विंट से पुष्टि की है कि वायरल क्लिप फर्जी नहीं है.

ऐश्वर्या वर्मा
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>Fact-Check:&nbsp;दिनेश लाल यादव की बाइट का वायरल वीडियो 'Deepfake' नहीं असली</p></div>
i

Fact-Check: दिनेश लाल यादव की बाइट का वायरल वीडियो 'Deepfake' नहीं असली

(Altered by Quint Hindi)

advertisement

लोकसभा चुनाव के बीच (Loksabha Election 2024) बीजेपी के सांसद और आजमगढ़ से उम्मीदवार, दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में निरहुआ बेरोजगारी के पीछे वजह बच्चा पैदा करने को बता रहे हैं.

वह बेरोजगारी के सवाल पर कहते हैं, "मोदीजी ने इसे बंद कर दिया है, आप मुझे बताएं, क्या उनके पास एक भी बच्चा है? मुझे बताएं, क्या योगीजी के पास कोई बच्चा है? तो मोदीजी और योगीजी बेरोजगारी रोक दिए हैं कि हम ऐसा नहीं करेंगे (बच्चे पैदा नहीं करेंगे), तो बेरोजगारी कौन बढ़ा रहा है?"

बीजेपी IT सेल के प्रभारी अमित मालवीय (Amit Malviya) ने इस वीडियो को "फेक" बताया और इसे "Deepfake" करार देते हुए, कांग्रेस पर लोगों को गुमराह करने, देश में विभाजन पैदा करने और अशांति पैदा करने का आरोप लगाया है.

  • उन्होंने जनसंख्या और बेरोजगारी को जोड़ते हुए कहा, ''जो लोग कहते हैं कि इस देश में बेरोजगारी बढ़ रही है, उन्हें बता दें कि जितनी नौकरियां हैं, उतनी ही हैं. अब इसके बाद आप जनसंख्या बढ़ाएंगे तो बेरोजगारी बढ़ेगी. मोदी जी इस समस्या को सीमित करने की कोशिश कर रहे हैं और सरकार भी."

  • इसके बाद वह सवाल करते हैं कि जो लोग बेरोजगार हैं वे "दुनिया में और ज्यादा बेरोजगार लोगों को क्यों ला रहे हैं" जबकि वे खुद मुश्किल से अपना पेट भर सकते हैं. "अगर आप कहते हैं कि आप बेरोजगार हैं, तो क्या आपने सवाल किया है कि आप आठ और बेरोजगार लोगों को क्यों जन्म दे रहे हैं?"

अमित मालवीय ने कहा कि "आजमगढ़ से सांसद BJP दिनेश लाल यादव, IYC अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज कर रहे हैं, जो एक आदतन अपराधी है," मालवीय ने कहा, उनके पास "केस करने के लिए सभी स्क्रीनशॉट (टाइम स्टैम्प के साथ) और वीडियो रिकॉर्डिंग हैं."

अमित मालवीय ने श्रीनिवास बीवी की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए वीडियो को डीपफेक बताया है.

(सोर्स: X(पूर्व में ट्विटर)/स्क्रीनशॉट)

निरहुआ ने भी श्रीनिवास बीवी को जवाब देने के लिए अपने आधिकारिक X अकाउंट का सहारा लिया और कहा कि पूरा वीडियो असल में "कुछ और" है.

उन्होंने कहा, "पूरा वीडियो कुछ और है. वीडियो को अपने हिसाब से कट करना और एडिट करना ठगबंधन की तुष्टिकरण की राजनीति व बौखलाहट को दर्शाता है."

असली या डीपफेक?: हमने श्रीनिवास बीवी द्वारा शेयर गया वीडियो डाउनलोड किया और इसे True Media के जरिए चेक किया, True Media - पत्रकारों के लिए Deepfake वीडियो का पता लगाने में मदद करने वाला एक टूल है.

  • इसमें कहा गया कि वीडियो के Deepfake होने के "बहुत कम सबूत" हैं. इसका कोई सबूत हमें नहीं मिला कि वीडियो में दिनेश लाल यादव के चेहरे के साथ छेड़छाड़ की गई है.

True Media के टूल ने वीडियो के वास्तविक होने की उच्च संभावना दिखाई है.

(सोर्स: True Media/Altered by the Quint)

मिसइनफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस (MCA) की डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU), जिसका द क्विंट हिस्सा है, इसने भी यह निष्कर्ष निकाला था कि श्रीनिवास बीवी ने जो वीडियो शेयर किया था, वह डीपफेक नहीं था.

वीडियो के सोर्स की खोज: हमने Youtube पर दिनेश यादव के इंटरव्यू के लंबे वर्जन को अलग - अलग कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • हमें 'Soul Up Hindi' नाम के चैनल पर निरहुआ का लगभग 12 मिनट लंबा वीडियो मिला, जिसे 13 अप्रैल को अपलोड किया गया था.

  • इसके थंबनेल में वायरल वीडियो का वह बयान दिया गया है, जिसमें योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बच्चे न होने और बेरोजगारी के बारे में बताया गया है.

  • वीडियो में रिपोर्टर बताता है कि दिनेश यादव आजमगढ़ में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, और फिर वह रिपोर्टर उनके इंटरव्यू के लिए उनकी गाड़ी के पास जाता है.

  • वीडियो में लगभग साढ़े आठ मिनट पर, रिपोर्टर दिनेश यादव से पढ़े-लिखे युवाओं के बेरोजगार होने के बारे में सवाल करता है, और उनसे पूछता है कि क्या बीजेपी उन्हें सरकारी नौकरियां देगी ?

दिनेश लाल यादव कुछ अन्य सवालों के साथ पूछते हैं, "पहले आप मुझे बताइए कि भारत में सरकारी नौकरियां कितनी हैं ? आप सरकारी नौकरी मांग रहे हैं न? भाई, आप मुझे बताइए, जो मुद्दा आप उठा रहे हैं, उसके बारे में आपके पास कोई जानकारी नहीं है."

उन्होंने पहले रिपोर्टर से मौजूदा सरकारी नौकरियों का आंकड़ा मांगा, फिर रिपोर्टर को यह बताया कि भारत में कुल 80 लाख सरकारी नौकरियां हैं, उसके बाद कहा कि, "आप सोचते हैं कि लोगों को 80 लाख नौकरियां देने से सभी को रोजगार मिल जाएगा ?"
  • आगे दिनेश लाल यादव विस्तार से बताते हैं, "रोजगार में वे नौकरियां शामिल हैं जो पीएम मोदी लोगों को दे रहे हैं." विभिन्न सरकारी रोजगार योजनाओं के बारे में बताते हुए, उन्होंने कहा कि जो लोग पढ़-लिख लिए हैं उन्हें सरकार लाख दो लाख जितना पैसा चाहिए देगी आप अपना रोजगार कीजिए, सब्सिडी मिलती है, उसपर से जीरो परसेंट ब्याज है. इसके बाद वह रिपोर्टर से कहते हैं कि "इन बेकार सवालों को एक तरफ छोड़ दें."

  • वीडियो में 11 मिनट पर हमें वीडियो का वह हिस्सा मिला जो दावे में इस्तेमाल किया गया था.

  • हमने देखा कि वीडियो श्रीनिवास बीवी द्वारा शेयर की गई क्लिप से साफतौर पर मेल खा रहा है, और इसमें कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. वीडियो में कोई कांट छांट भी नहीं की गई है.

द क्विंट ने पत्रकार संतोष कुशवाह से भी संपर्क किया, जिन्होंने अपने Youtube चैनल पर वीडियो अपलोड किया था. उन्होंने हमसे पुष्टि की कि वायरल वीडियो फेक नहीं है और उन्होंने कहा कि उन्होंने 13 अप्रैल को दोपहर लगभग 3 बजे सठियांव, आजमगढ़ में शूट किया गया था.

निष्कर्ष: बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' का बेरोजगारी और योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी के बच्चों की संख्या के बारे में बात करने वाला वायरल वीडियो असली है, यह डीपफेक नहीं है.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT