advertisement
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का संसद में भाषण देते हुए एक वीडियो वायल है. वीडियो में कई मंत्री पीएम मोदी का समर्थन करते हुए टेबल पीटते दिख रहे हैं.
हालांकि, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी वीडियो में पीएम मोदी के समर्थन में टेबल पीटते नहीं दिख रहे.
क्या है दावा ? : वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि गणकरी ने पीएम मोदी के भाषण का समर्थन नहीं किया.
क्या ये सच है? : नहीं, ये वीडियो एडिटेड है.
वीडियो का लंबा वर्जन संसद टीवी के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर है. इसमें देखा जा सकता है कि गडकरी बाकी मंत्रियों के साथ ही टेबल पीट रहे हैं. लेकिन, इस बीच वो सिर्फ कुछ देर के लिए रुकते हैं.
वीडियो में 53:53 मिनट पर वो हिस्सा देखा जा सकता है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यहां देखा जा सकता है कि पीेम मोदी जनता का भरोसा मीडिया और टीवी हेडलाइन से नहीं बल्कि कड़ी मेहनत से जीतने की बात कहते हैं और इसके बाद सांसद उनके समर्थन में टेबल पीटते हैं.
वीडियो में 54 मिनट 18 सेकंड पर नितिन गडकरी भी समर्थन में टेबल पीटते देखे जा सकते हैं.
हालांकि, गडकरी तकरीबन 6 सेकंड बाद रुक जाते हैं, जब मोदी के समर्थन में नारे लगना शुरू हो जाते हैं.
वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि जब कैमरा दूसरे नेताओं की तरफ घूमता है, उससे पहले ही नितिन गडकरी ने टेबल पीटना शुरू कर दिया था.
पड़ताल का निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के संसद में दिए गए भाषण का अधूरा हिस्सा इस गलत दावे से वायरल है कि नितिन गडकरी ने उनका समर्थन नहीं किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)