कोका कोला ने नहीं लॉन्च की हैं ‘Support Farmers’ लिखी बोतलें

कोका कोला ने वेबकूफ से बातचीत में दावे को फेक बताया

सोनल गुप्ता
वेबकूफ
Updated:
i
null
null

advertisement

सोशल मीडिया पर कोल्ड ड्रिंक ब्रांड कोका कोला की बोतलों की एक फोटो वायरल हो रही है. बोतलों पर Kisan Ekta और Support Farmers लिखा दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि कोका कोला कंपनी भी अब किसान आंदोलन के समर्थन में आ गई है.

दावा

वायरल फोटो के साथ पंजाबी में शेयर हो रहे कैप्शन का हिंदी अनुवाद है - दुनिया की नामचीन कंपनी कोका कोला भी किसानों के समर्थन में गई है. अब ये मत कहना कि कोका कोला बनाने वाले भी आतंकवादी हैं.

इस पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें 
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

फोटो ट्विटर और फेसबुक पर एक ही दावे के साथ शेयर की जा रही है

पोस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स - फेसबुक/स्क्रीनशॉट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें सोर्स - ट्विटर / स्क्रीनशॉट

पड़ताल में हमने क्या पाया

द क्विंट की वेबकूफ टीम ने ईमेल के जरिए कोका कोला इंडिया लिमिटेड से संपर्क किया. कंपनी ने अपने जवाब में स्पष्ट कहा कि ‘Kisan Ekta’ और ‘Support Farmers.’ लिखी हुई बोतलें कोका कोला की नहीं हैं

कंपनी का बयान है - हम ये स्पष्ट करना चाहते हैं कि कोका कोला कंपनी ने ऐसा कोई ब्रांड कैम्पेन शुरू नहीं किया है. इस फोटो के जरिए हमारे हमारे ब्रांड की आईडेंटिटी का दुरुपयोग किया जा रहा है.

हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि कोका कोला कंपनी ने किसान आंदोलन के समर्थन में बोतलें लॉन्च की हैं.

कंपनी ने अप्रैल 2018 में भारत में ‘Share A Coke’ कैंपेन शुरू किया था. कंपनी ने इस कैंपेन की घोषणा करते हुए बताया था कि कोक की केन और बोतलों पर रिलेशनशिप से जुड़े 20 तरह के प्रिंट होंगे.

मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर फोटो के साथ किया जा रहा ये दावा गलत है कि कोका कोला कंपनी ने किसान आंदोलन के समर्थन में नई बोतलें लॉन्च की हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Jan 2021,04:55 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT