advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जिसमें सड़क किनारे पानी का भारी जलसैलाब देखा जा सकता है, भ्रामक दावों के साथ वायरल हो रहा है.
क्या है दावा ? वायरल वीडियो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि ऋषि गंगा और तपोवन का NTPC का Dam टूट गया है. शाम तक पानी चमोली पार कर लेगा.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. वीडियो पुराना है और साल 2021 का है. उत्तराखंड में ऋषिगंगा नदी के ऊपर रैनी गांव के पास 07 फरवरी 2021 को एक ग्लेशियर फट गया था.
ग्लेशियर फटने से चमोली जिले में तपोवन विष्णुगढ़ हाइड्रोपावर प्लांट प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचा था.
इसमें लगभग 150 मजदूर लापता हो गए थे और इसका मुख्य बांध (Dam) बह गया था.
उत्तराखंड की चमोली पुलिस भी इस वायरल दावे का खंडन कर चुकी है.
हमनें सच का पता कैसे लगाया ? हमनें इस वायरल वीडियो को पहले कीफ्रेम में बांट दिया फिर इसपर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
हमारी सर्च में हमें यही वीडियो एक LinkedIn पोस्ट पर नजर आया जिसे 3 साल पहले अपलोड किया गया था.
इसके साथ ही हमें एक X (पूर्व में ट्विटर) यूजर की एक पोस्ट में यही वीडियो नजर आई, जिसे 07 फरवरी 2021 को अपलोड किया गया था.
इसके बाद जब हमनें उत्तराखंड पुलिस के X अकाउंट ढूंढे तो हमें चमोली पुलिस की एक पोस्ट मिली, जिसमें इसे FAKE NEWS बताया गया है.
पुलिस ने इस वीडियो को लेकर वायरल हो रहे दावों का खंडन किया है और इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि कृपया ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और ऐसी भ्रामक खबरों से सावधान रहें.
इससे सम्बंधित न्यूज रिपोर्ट्स ढूंढने पर हमें Times of India और Mint की न्यूज रिपोर्ट्स मिली, जिसमें इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई थी.
निष्कर्ष: ऋषिकेश में ग्लेशियर फटने के बाद बढ़े जलस्तर के पुराने वीडियो को हालिया बताकर भ्रामक दावे सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)