TMC ने किया पुलिस पर हमला? वेबकूफ ने पता लगाया सच

ये वीडियो ओडिशा का है और 3 महीने पुराना है. इसे बंगाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
ये वीडियो ओडिशा का है और 3 महीने पुराना है
i
ये वीडियो ओडिशा का है और 3 महीने पुराना है
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

पश्चिम बंगाल चुनावों में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद से ही, राज्य में हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं. टीएमसी और बीजेपी दोनों ही एक-दूसरे पर इन घटनाओं को लेकर आरोप लगा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर कई फोटो और वीडियो शेयर कर राज्य के हालात को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक पुलिस वैन के साथ तोड़-फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ''टीएमसी के गुंडे'' वैन में बैठे एक पुलिसकर्मी की पिटाई कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लेकिन, ये दावा गलत है..

हमने ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो पर आए कमेंट्स को ध्यान से देखा. हमें एक यूजर का कमेंट दिखा, जिसने लिखा था कि ये घटना ओडिशा की है न कि पश्चिम बंगाल की.

उसने अपने कमेंट में स्थानीय न्यूज चैनल Kalinga TV का एक यूट्यूब लिंक भी शेयर किया था जिसमें वही वायरल वीडियो था. इसमें बताया गया था कि कथित तौर पर पुलिस वालों की पिटाई के बाद एक शख्स की मौत हो गई थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस वैन को आग लगा दी.

इसके बाद हमने गूगल पर जरूरी कीवर्ड सर्च करके देखे. हमें कई स्थानीय मीडिया आउटलेट जैसे कि Kanak News और Odisha TV पर भी इस घटना के विजुअल मिले.

वायरल हो रहे वीडियो और Kanak News पर अपलोड किए गए वीडियो, दोनों की तुलना करने पर हमें कई एक जैसे ही एलीमेंट देखने को मिले. जिससे हमें पता चला कि ये दोनों वीडियो उसी घटना के हैं.

वायरल फोटो की तुलना(फोटो : Altered by Quint)

एक स्थानीय रिपोर्टर और क्षेत्र के पुलिस अधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की कि ये वीडियो ओडिशा के भद्रक जिले का है.

मतलब साफ है कि ओडिशा का वीडियो पश्चिम बंगाल का बताकर शेयर किया जा रहा है. हालांकि, चुनाव नतीजों के बाद भी पश्चिम बंगाल में हिंसा, लूटपाट और तोड़फोड़ की कई घटनाएं हुई हैं, इससे इनकार नहीं किया जा सकता.

अगर आपको सोशल मीडिया पर ऐसा ही कोई भ्रामक वीडियो दिखता है और आप उसका सच जानना चाहते हैं, तो हमारे वॉट्सएप नंबर 9643651818 या मेल आइडी webqoof@thequint.com. पर भेजें. तब तक हमारी अन्य फैक्ट चेक स्टोरी पढ़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर क्विंट हिंदी को फॉलो करें और वेबकूफ न बनें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT