Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फसल काटते हुए हेमा मालिनी की ये तस्वीर पुरानी है, जो अब वायरल हुई

फसल काटते हुए हेमा मालिनी की ये तस्वीर पुरानी है, जो अब वायरल हुई

हेमा मालिनी की सोशल मीडिया पर वायरल होती तस्वीरों का सच

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
हेमा मालिनी की साल 2014 और 2015 की तस्वीरें हुई सोशल मीडिया पर वायरल
i
हेमा मालिनी की साल 2014 और 2015 की तस्वीरें हुई सोशल मीडिया पर वायरल
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

दावा किया जा रहा है कि बीजेपी सांसद हेमा मालिनी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कैंपेन के तहत एक खेत में फसल काटने के लिए हेलिकॉप्टर से पहुंची.

ये फोटो फेसबुक पर कई लोगों और पेजों ने पोस्ट किया है, इसमें से एक फेकू एक्सप्रेस भी है. खबर लिखे जाने तक इस फोटो को करीब 5,800 बार शेयर किया जा चुका था और करीब 7,000 से ज्यादा रिएक्शन इस फोटो पर आ चुके थे.

ये तस्वीर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी खूब शेयर की जा रही है.

पत्रिका के एक आर्टिकल के मुताबिक, फोटो में फसल काटती हरे रंग की साड़ी में जो हैं वो हेमा मालिनी नहीं, जयाप्रदा हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सच क्या है?

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में किसानों के साथ मिलकर फसल काटी. लेकिन इस बात का कोई रिकॉर्ड नहीं है कि वो हेलीकॉप्टर में उड़कर वहां पहुंची थीं.

रिवर्स इमेज सर्च में पता चला कि ये तस्वीरें बहुत पहले खींची गई थीं. और हेमा मालिनी की हेलिकॉप्टर वाली फोटो 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान की है.

जबकि, फसल काटने वाली फोटो 2014 लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान की है. हेमा मालिनी ने साल 2014 का लोकसभा चुनाव भी मथुरा सीट से ही लड़ा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT