Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका में खालिस्तान के समर्थन में रैली की पुरानी तस्वीर, पंजाब की बताकर वायरल

अमेरिका में खालिस्तान के समर्थन में रैली की पुरानी तस्वीर, पंजाब की बताकर वायरल

हाथ में पोस्टर लिए खड़े सिख की ये तस्वीर जनवरी 2021 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में ली गई थी

ऐश्वर्या वर्मा
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>हाथ में पोस्टर लिए खड़े सिख की ये तस्वीर जनवरी 2021 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में ली गई थी</p></div>
i

हाथ में पोस्टर लिए खड़े सिख की ये तस्वीर जनवरी 2021 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में ली गई थी

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर हाथ में तख्ती पकड़े एक सिख की फोटो शेयर हो रही है. तख्ती पर लिखा है, "राम मंदिर = हॉरर हाउस (Ram Mandir = Horror House)". इस फोटो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये पंजाब का एक किसान है.

ये दावा पीएम नरेंद्र मोदी के काफिले के पंजाब में एक फ्लाईओवर पर कथित तौर पर सुरक्षा में हुई चूक की वजह से फंसने के कुछ दिनों बाद आया है.

हालांकि, हमने पाया कि ये फोटो जनवरी 2021 की है. खालिस्तान समर्थक सिखों के एक समूह ने अमेरिका में कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्कों में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर भारत में प्रोटेस्ट कर रहे किसानों के समर्थन में एकजुट होकर प्रदर्शन किया था.

दावा

दावे में फोटो में दिख रहे शख्स की पहचान पंजाब के एक किसान के तौर पर की जा रही है. ये दावा ऐसे समय में शेयर किया जा रहा है जब पंजाब में पीएम की सुरक्षा चूक की खबरें आई हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

फेसबुक और ट्विटर पर किए गए ऐसे ही और पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर "Ram Mandir Horror House" वाक्य के बारे में सर्च किया और हमें एक ट्वीट मिला, जिससे हमें Reddit पर किया गया एक पोस्ट मिला.

29 जनवरी 2021 को प्रकाशित इस पोस्ट के मुताबिक तस्वीर में अमेरिका के सिलिकॉन वैली में एक खालिस्तानी समर्थक को दिखाया गया है.

ये पोस्ट 29 जुलाई 2021 को पब्लिश हुआ था

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Reddit)

इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में, एक अन्य यूजर ने 26 जनवरी 2021 की CBS की एक न्यूज रिपोर्ट का लिंक शेयर किया था. इस रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर सैन फ्रांसिस्को के खाड़ी क्षेत्र की है.

हमें फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री का एक ट्वीट भी मिला. इस ट्वीट में अमेरिका के इस इवेंट के यही विजुअल इस्तेमाल किए गए थे. अग्निहोत्री ने प्रोटेस्ट का एक वीडियो भी शेयर किया था.

कहां का है वीडियो? गूगल मैप के जरिए पता चली जानकारी

जो क्लिप अग्निहोत्री ने शेयर की है उसमें एक इंद्रधनुष की तरह दिखने वाला बोर्ड दिख रहा है जिस पर 'Arguello Pet Hospital' लिखा दिख रहा है. हमने इस जगह का नाम खोजा और पाया कि ये जगह कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में हैं.

दोनो तस्वीरों मे एक जैसा ही बोर्ड दिखाई दे रहा है

(सोर्स: ट्विटर/गूगल/Altered by The Quint)

हमने चेक करने पर पाया कि ये अस्पताल भारतीय वाणिज्य दूतावास के ठीक बगल में है, जैसा कि CBS रिपोर्ट मे बताया गया है.

गूगल स्ट्रीटव्यू का इस्तेमाल कर, हमने वाणिज्य दूतावास के अगल-बगल भी देखा और हमें CBS की रिपोर्ट में इस्तेमाल किए गए विजुअल जैसा ही विजुअल मिला.

दोनों विजुअल में एक जैसे विजुअल देखे जा सकते हैं

(सोर्स: CBS/Google/Altered by The Quint)

हालांकि, हमें किसी भी वीडियो में सटीक फोटो नहीं मिली, लेकिन ये पक्का है कि वायरल तस्वीर पुरानी है और पंजाब की नहीं है.

मतलब साफ है, कैलिफोर्निया में 26 जनवरी 2021 को भारत में प्रोटेस्ट कर रहे किसानों के समर्थन में खालिस्तानी समर्थकों ने प्रोटेस्ट किया था. इस प्रोटेस्ट से एक शख्स की फोटो को गलत दावे से पंजाब के एक किसान की बता शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT