advertisement
सोशल मीडिया पर एक महिला की फोटो शेयर हो रही है. फोटो में महिला के चेहरे में घाव के निशान दिख रहे हैं. फोटो को अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) के एक एजूकेशन सेंटर में सितंबर महीने में हुए आत्मघाती हमले से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि, इस तस्वीर का अफगानिस्तान की इस घटना से कोई संबंध नहीं है. फोटो 9 अप्रैल 2016 की है और इसमें अफगान एंटरटेनमेंट चैनल Tolo TV में काम करने वाली रजिया नूरीजाद दीदार दिख रही हैं. रजिया जिस बस में थीं उसे एक तालिबानी सुसाइड बॉम्बर ने उड़ा दिया था. इसमें 7 लोगों की जान गई थी.
फोटो शेयर कर दावा किया गया कि फोटो काज एजुकेशन सेंटर में बम विस्फोट में घायल हुए स्टूडेंट्स में से एक की है.
हमने Microsoft Bing का इस्तेमाल कर फोटो पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें यही फोटो Getty Images पर मिली, जिसमें बताया गया था कि ये फोटो 9 अप्रैल 2016 को खींची गई थी.
कैप्शन के मुताबिक, फोटो में दिख रही महिला रजिया नूरीजाद दीदार है, जो अफगान चैनल Tolo TV पर काम करती हैं. इसमें ये भी बताया गया था कि रजिया कंपनी की बस में सवार थीं, तभी एक तालिबानी सुसाइड बॉम्बर ने कार से बस में टक्कर मारी. इसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गईं.
कैप्शन के मुताबिक, रजिया की एक आंख की रोशनी चली गई और कई फ्रैक्चर हुए. इसके अलावा, उनका चेहरा छर्रों की चोट और जलने से झुलस गया.
हमें TIME की फोटो स्टोरी में भी यही फोटो मिली. इस फोटो स्टोरी में अफगानिस्तान में 20 सालों (2001-2021) में हुए विस्फोटों की वजह से हुई कैजुअल्टी का डॉक्युमेंटेशन किया गया था. तब देश में तालिबानी ताकत के खिलाफ अमेरिकन मिलिट्री मौजूद थी.
मतलब साफ है, 6 साल पहले एक आत्मघाती हमले की शिकार महिला की फोटो को अफगानिस्तान के काबुल में एक एजुकेशन सेंटर पर हुए हमले से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)