Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019किसान आंदोलन के बीच कश्मीर के 2015 प्रदर्शन का वीडियो वायरल 

किसान आंदोलन के बीच कश्मीर के 2015 प्रदर्शन का वीडियो वायरल 

वीडियो को Akash RSS नाम के ट्विटर यूजर ने बिना किसी संदर्भ के शेयर किया

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
(फोटो: Altered By Quint) 
i
null
(फोटो: Altered By Quint) 

advertisement

सिख युवाओं का 'कश्मीर बनेगा पाकिस्तान, पंजाब बनेगा खालिस्तान' चिल्लाते हुए और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एक वीडियो किसान आंदोलन के बीच वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि किसान 'पाकिस्तान और खालिस्तान के समर्थन' में नारे लगा रहे हैं.

हालांकि, ये वीडियो 2015 का है जब कश्मीर के बारामूला में सिख युवाओं ने ऐसे नारे लगाए थे और पंजाब में उनकी पवित्र किताब को 'अपवित्र' किए जाने का कथित रूप से विरोध किया था.

दावा

कई यूजर ने वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया, "कहने को किसान आंदोलन और नारे कश्मीर बनेगा पाकिस्तान, पंजाब बनेगा खालिस्तान.”

(फोटो: FB/Screenshot) 
(फोटो: FB/Screenshot)
(फोटो: Twitter/Screenshot)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस वीडियो को Akash RSS नाम के ट्विटर यूजर ने 8 दिसंबर को बिना किसी संदर्भ के शेयर किया था. आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो पर 10,200 से ज्यादा व्यूज आ चुके थे.

(फोटो: Twitter/Screenshot)

हमें क्या मिला?

‘Sikh Kashmir Banega Pakistan’ का एक कीवर्ड सर्च करने पर एक लोकल न्यूज चैनल The Kashmir Pulse का अपलोड किया हुआ असली वीडियो मिला. इसे 18 अक्टूबर 2015 को अपलोड किया गया था.

(फोटो: YouTube/Screenshot)

वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, सिख प्रदर्शनकारियों ने 'सिख धर्म के पवित्र ग्रन्थ गुरु ग्रन्थ साहिब को अपवित्र किए जाने के खिलाफ उत्तर कश्मीर के बारामूला में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए.'

एक और संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें डेक्कन क्रॉनिकल की 19 अक्टूबर 2015 की एक रिपोर्ट मिली. इसमें लिखा था कि सिख 'पंजाब के कुछ हिस्सों में गुरु ग्रन्थ साहिब के कथित अपवित्र किए जाने' के खिलाफ 'कश्मीर बनेगा पाकिस्तान, पंजाब बनेगा खालिस्तान' नारे लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे.

लोकल न्यूज संगठन Greater Kashmir और हिंदुस्तान टाइम्स ने भी इन प्रदर्शनों पर अक्टूबर 2015 में रिपोर्ट किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT