Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जिम में वर्कआउट करते पति-पत्नी के वीडियो को ‘लव-जिहाद’ का एंगल,फेक

जिम में वर्कआउट करते पति-पत्नी के वीडियो को ‘लव-जिहाद’ का एंगल,फेक

साल 2017 का यह वीडियो त्रिनिदाद एंड टोबैगो से है

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो
i
सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा मुस्लिम जिम इंस्ट्रक्टर एक महिला को लुभाने के लिए उसे अनुचित तरीके से छू रहा है. इस दावे के साथ यह भी बताने की कोशिश की जा रही है कि 'लव जिहाद' कैसे काम करता है.

हालांकि, साल 2017 का यह वीडियो त्रिनिदाद एंड टोबैगो से है. इसमें इमरान और रेशमा नाम के जिम ट्रेनर्स और पति-पत्नी दिखाए गए हैं, जिनकी आस्था एक ही है.

दावा

सोशल मीडिया पर इस तरह के दावे के साथ वीडियो शेयर किया जा रहा है, ‘’हिन्दू खुश है कि उसकी पत्नी, बेटी, बहू जिम जाती है . वहां पर शांति दूत कितनी बेहूदा हरकतें करके और उनके शरीर को स्पर्श करके उनको धीरे-धीरे लव जिहाद में डालते हैं . वैवाहिक जीवन में आग लगाकर के हिंदू परिवारों का सर्वनाश कर रहे हैं .सावधान हिंदू जागो.

(फोटो: Twitter/स्क्रीनशॉट)
(फोटो: Twitter/स्क्रीनशॉट)
(फोटो: Facebook/स्क्रीनशॉट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें क्या पता चला?

हमने InVid का इस्तेमाल करते हुए वीडियो को कई कीफ्रेम्स में बांट दिया. हमें इसके नतीजों के जरिए पता चला कि यह वीडियो साल 2017 में YouTube और रूसी सोशल मीडिया पोर्टल VK सहित कई प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड किया गया था. TinEye पर रिवर्स सर्च से भी पता चला कि साल 2017 में यह वीडियो कई वेबसाइट्स पर अपलोड हुआ था.

(फोटो: TinEye/स्क्रीनशॉट)

इससे पहले फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट Alt News ने जब इस वीडियो का सच सामने रखा, तो एक ट्विटर यूजर ने कंमेट करके बताया कि यह वीडियो त्रिनिदाद एंड टोबैगो से है. यूजर ने इस बात का जिक्र भी किया कि वीडियो दो प्रोफेशनल ट्रेनर्स इमरान और रेशमा को दिखाता है.

हमने इमरान के फेसबुक पेज पर जाकर देखा कि वहां उन्होंने वर्कआउट सेशन्स के कई वीडियो अपलोड किए हुए हैं. इस आर्टिकल में जिस वीडियो की बात हो रही है, वो भी उन्होंने 2017 में शेयर किया था.

(फोटो: Facebook/स्क्रीनशॉट)

इमरान ने Alt News को बताया कि वीडियो में दिख रही महिला उनकी पत्नी है और उन दोनों की आस्था एक ही है.

इस तरह साफ है कि त्रिनिदाद एंड टोबैगो का वीडियो भारत में 'लव जिहाद' का एंगल देकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Nov 2020,11:05 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT