Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FACT CHECK: पाकिस्तान के मियांवली एयरबेस पर आतंकी हमले से जोड़कर पुराना वीडियो वायरल

FACT CHECK: पाकिस्तान के मियांवली एयरबेस पर आतंकी हमले से जोड़कर पुराना वीडियो वायरल

Fact Check: ये वीडियो इसी साल 9 मई का है, जब इमरान खान के समर्थकों ने कई सरकारी बिल्डिंगों में हमला कर तोड़फोड़ की थी.

अभिलाष मलिक
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>ये वीडियो पाकिस्तान का ही है, लेकिन हाल का नहीं है. ये वीडियो पुराना है.</p></div>
i

ये वीडियो पाकिस्तान का ही है, लेकिन हाल का नहीं है. ये वीडियो पुराना है.

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट में आग लगते देखा जा सकता है. इसे पाकिस्तान (Pakistan) में मियांवली एयरबेस में 4 नवंबर को हुए आतंकी हमले का विजुअल बताकर शेयर किया जा रहा है.

क्या है दावा?: इसे शेयर कर दावा किया गया, ''पाक एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों में आग लग गई. हमला अभी भी जारी है.

ये दावा सबसे पहले @Frontalforce नाम के एक X अकाउंट से भ्रामक दावे से शेयर किया गया.

इस पोस्ट को एक घंटे के अंदर 46 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/X)

  • ऐसे और भी पोस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  • वीडियो को एक दूसरे X सब्सक्राइबर MeghUpdates ने भी शेयर किया है, जो पहले भी कई बार गलत जानकारी फैला चुका है. स्टोरी लिखते समय तक इसके पोस्ट को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

सच क्या है?: ये वीडियो इसी साल मई का है, जिसमें प्रदर्शनकारियों को मियांवली एयरबेस के बाहर एक डमी एयरक्राफ्ट में तोड़फोड़ और आग लगाते हुए देखा जा सकता है. 9 मई को पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थकों ने हिंसक विरोध प्रदर्शन किया था. ये घटना तभी की है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर हमने गूगल पर उसे रिवर्स इमेज सर्च किया.

  • सर्च रिजल्ट में जाकर देखने पर, हमें मई का एक पोस्ट मिला, जिसमें यही वीडियो इस्तेमाल किया गया था.

  • Hindustan Times और India Today की रिपोर्ट के मुताबिक, ''पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के समर्थकों ने एक सैन्य बेस पर हमला किया और चीन के शेनयांग F-6 डमी एयरक्राफ्ट में आग लगा दी.

  • रिपोर्ट में वायरल वीडियो का लंबा वर्जन इस्तेमाल किया गया था.

बाएं वायरल वीडियो, दाएं मई का वीडियो

(फोटो: Altered by The Quint)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मियांवली एयरबेस में क्या हुआ है?: Dawn ने इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के हवाले से बताया कि पाकिस्तान एयरफोर्स के मियांवली ट्रेनिंग एयर बेस परआतंकियों के हमले को पाकिस्तानी सेना ने नाकाम कर दिया.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में सभी 9 आतंकी मारे गए हैं.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के दौरान पहले से ही जमीन पर खड़े तीन लड़ाकू विमानों को भी नुकसान पहुंचा है.

निष्कर्ष: साफ है कि मियांवली एयरबेस के बाहर खड़े एक डमी जेट में आग लगाने का पुराना वीडियो वहां हाल में हुए आतंकी हमले का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT