Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ये 5 साल पुराना वीडियो है, ‘यास’ चक्रवात से कोई लेना देना नहीं है

ये 5 साल पुराना वीडियो है, ‘यास’ चक्रवात से कोई लेना देना नहीं है

ये वीडियो 2016 का जिसे यास चक्रवात से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>ये वीडियो 5 साल पुराना है</p></div>
i

ये वीडियो 5 साल पुराना है

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि वीडियो में चक्रवात यास के आने से पहले पश्चिम बंगाल में आए एक तूफान के विजुअल दिख रहे हैं.

26 मई को ओडिशा में यास चक्रवात ने दस्तक दी थी. इसके एक दिन पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने 25 मई को कहा था कि हुगली जिले में एक तूफान के दौरान बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की जान चली गई है. वायरल वीडियो उसके तुरंत बाद शेयर होने लगा है.

हमने पाया कि वायरल वीडियो पुराना है. हालांकि, हम इसमें दिख रही जगह का स्वतंत्र रूप से पता नहीं लगा पाए हैं. लेकिन ये वीडियो 2016 का है.

दावा

पत्रकार सौम्यजीत मजूमदार ने इस वीडियो को इस दावे से शेयर किया है कि वीडियो में पश्चिम बंगाल में आया तूफान दिख रहा है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

मीडिया आउटलेट Hindustan Times ने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर तूफान पर बनी अपनी रिपोर्ट में इन विजुअल को प्रसारित किया है. और उनका स्रोत स्थानीय बताया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

India Today, The Indian Express, Scroll, और Firstpost जैसे दूसरे न्यूज ऑर्गनाइजेशन ने भी चक्रवात यास पर अपनी हालिया रिपोर्ट में वायरल वीडियो को शामिल किया है.

कई लोगों ने इस वीडियो को फेसबुक और यूट्यूब में भी शेयर किया है. और दावा किया है कि ये वीडियो चक्रवात यास का है. इनके आ्रकाइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

क्विंट की WhatsApp टिपलाइन में भी इस वीडियो को लेकर किए जा रहे दावे से जुड़ी क्वेरी आई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने InVid टूल का इस्तेमाल कर वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उन्हें Yandex पर रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमें 2020 का एक ट्वीट मिला जिसमें वायरल विजुअल थे.

ये ट्वीट 2020 में किया गया था

(फोटो: Alyered by The Quint)

इसके बाद, हमने इसे यूट्यूब पर सर्च करके देखा. हमें 2016 में अपलोड किया गया वायरल वीडियो को बड़ा वर्जन मिला. दो मिनट के इस यूट्यूब वीडियो में वायरल विजुअल 0:51 सेकंड में देखे जा सकते हैं.

Musafir Sujon नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को अपलोड किया है. इसके कैप्शन में लिखा है: ‘Real cyclone seen by Sujon’ (सुजोन ने देखा वास्तविक चक्रवात). वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर ने दावा किया है कि ये वीडियो बांग्लादेश का है.

हालांकि, क्विंट की वेबकूफ टीम स्वतंत्र रूप से वीडियो की जगह की पुष्टि नहीं कर पाई है, कि ये घटना कहां हुई थी.

ये वीडियो 2016 में अपलोड किया गया था

(फोटो: Altered by The Quint)

नीचे आप वायरल वीडियो और 2016 में यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो के बीच समानता देख सकते हैं.

बाएं वायरल वीडियो, दाएं यूट्यूब वीडियो

(फोटो: Altered by the Quint)

ऊपर बताई गई जानकारी के मुताबिक ये कहा जा सकता है कि वायरल हो रहा वीडियो पुराना है और इसका यास चक्रवात से कोई संबंध नहीं है.

क्या हुआ था पश्चिम बंगाल में?

मंगलवार, 25 मई को ममता बनर्जी ने एक प्रेस कॉनफ्रेंस में कहा कि राज्य में लगभग डेढ़ मिनट के लिए तूफान आया और 40 से ज्यादा घर तबाह हो गए.

उन्होंने कहा, ''मैंने सभी जिलाधिकारियों से यास चक्रवात को लेकर बात की है. मैं आज रात नबन्ना (राज्य सचिवालय) में रहूंगी और स्थिति की बारीकी से निगरानी करूंगी.''

चक्रवात यास ने ओडिशा के बालासोर में 26 मई को सुबह 9:15 पर अपनी दस्तक दी थी, जिससे काफी नुकसान हुआ है. ये एक भयानक चक्रवाती तूफान था.

130-140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आए तूफान ने उत्तरी ओडिशा और पड़ोसी पश्चिम बंगाल के निचले इलाकों और तटीय इलाकों को बुरी तरह प्रभावित किया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवात ने दोपहर 1 बजे के आसपास लैंडफॉल की प्रक्रिया पूरी की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT