मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी में समाजवादी पार्टी की जीत दिखाते ओपिनियन पोल की ये फोटो एडिटेड है

यूपी में समाजवादी पार्टी की जीत दिखाते ओपिनियन पोल की ये फोटो एडिटेड है

वायरल स्क्रीनशॉट में समाजवादी पार्टी को 350 से 390 और BJP की 1 से 2 सीटों में जीत हासिल करने की संभावना दिखाई गई है.

सर्वजीत सिंह चौहान
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>ओपिनियन पोल की ये फोटो एडिट कर बनाई गई है.</p></div>
i

ओपिनियन पोल की ये फोटो एडिट कर बनाई गई है.

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

आगामी यूपी विधानसभा चुनाव (2022 Uttar Pradesh Assembly Election) से पहले एक बुलेटिन का स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है. स्क्रीनशॉट में यूपी में आगामी चुनाव से जुड़ा ओपिनियन पोल देखा जा सकता है, जिसके मुताबिक यूपी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को सबसे ज्यादा सीटें मिलती हुई दिखाई गई हैं. स्क्रीनशॉट में समाजवादी पार्टी को 350 से 390 सीटें मिलता हुआ दिखाया गया है, वहीं बाकी पार्टियों की सीटें दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पा रही हैं

हालांकि, पड़ताल में हमें ऐसा कोई ओपिनियन पोल या सर्वे नहीं मिला, जिसमें इस तरह के आंकड़े पेश किए गए हों. इसके अलावा, हमने पाया कि फोटो को India TV के एक ग्राफिक को एडिट कर बनाया गया है.

दावा

फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा जा रहा है, ''SP+350-390 महत्वपूर्ण सर्वे आ गया बधाई''

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ये स्क्रीनशॉट फेसबुक और ट्विटर पर दोनों जगह कई यूजर्स ने शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया और फोटो में दी गई डिटेल्स के मुताबिक कीवर्ड सर्च करके भी देखा, लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो स्क्रीनशॉट में किए गए दावे को सपोर्ट करती हो.

इसके बाद, हमने फेसबुक पर 'ओपिनियन पोल उत्तर प्रदेश में सीटों का बंटवारा' कीवर्ड की मदद से सर्च करके देखा. हमें India TV के वेरिफाइड पेज पर इस स्क्रीनशॉट से मिलता-जुलता एक स्क्रीनशॉट मिला, जिसे 31 जनवरी को पोस्ट किया गया था.

पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ओरिजिनल फोटो और वायरल स्क्रीनशॉट, दोनों में ही दो लाइन में दो वाक्य लिखे हुए हैं. ऊपर लिखा है ओपिनियन पोल और नीचे यूपी में सीटों का बंटवारा. दोनों का फॉर्मैट और रंग एक जैसा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दोनों फोटो की तुलना नीचे देखी जा सकती है, कि बाकी एलीमेंट्स किस तरह से अलग से फोटोशॉप के जरिए जोड़े गए हैं.

बाएं वायरल फोटो, दाएं ओरिजिनल फोटो

(फोटो: Altered by The Quint)

ऊपर दोनों फोटो के बीच तुलना करने पर कुछ चीजें एक जैसी हैं, जिन्हें फोटोशॉप करते वक्त बदला नहीं गया है. जहां-जहां पर पीले रंग का तीर (एरो) दिख रहा है वो सारे एलीमेंट्स एक जैसे ही रखे गए हैं.

इसके अलावा, हरे रंग के सर्कल वाली जगह में किए गए बदलाव को आप देख सकते है. बीजेपी और समाजवादी पार्टी से जुडे आंकड़ों के साथ-साथ उनकी जगह भी बदली गई है. साथ ही, पीले सर्कल में देखा जा सकता है कि अखिलेश यादव की फोटो को यूपी के नक्शे के ऊपर जोड़ा गया है.

हमें India TV के ऑफिशियल ट्विवटर हैंडल पर भी यही ग्राफिक मिला, जिसे 31 जनवरी को ही शेयर किया गया था.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

फेसबुक और ट्विवर दोनों जगह कैप्शन में India Tv की ओर से लिखा गया है कि यूपी में बीजेपी को 242-244 सीटें, समाजवादी पार्टी को 148-150, बीएसपी को 4-6 और कांग्रेस को 3-5 सीटें मिलने की संभावना है.

इसके अलावा, हमने मीडिया रिपोर्ट्स चेक कीं, ताकि ये पता लगा सकें कि क्या ऐसा कोई ओपिनियन पोल है जो वायरल स्क्रीनशॉट पर दी गई सीटों की संख्या के आसपास भी है, लेकिन हमें कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली. हालांकि हमें ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स जरूर मिलीं जिनके मुताबिक अखिलेश यादव की ओर से ये दावा किया गया है कि यूपी में उनकी पार्टी 350 सीटें जीतेगी.

ये स्टोरी 28 जून 2021 को पब्लिश हुई थी.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Dainik Jagran)

मतलब साफ है कि वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड है. न्यूज चैनल के ओरिजिनल ग्राफिक में समाजवादी पार्टी को 150 सीटें मिलने की संभावना दिखाई गई है, जिसे एडिट कर 350 से 390 सीटें कर दिया गया है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT