Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Pakistan में आए हालिया भूकंप का बताकर वायरल वीडियो 3 साल से ज्यादा पुराना

Pakistan में आए हालिया भूकंप का बताकर वायरल वीडियो 3 साल से ज्यादा पुराना

पाकिस्तान में भूकंप से तबाही का बताकर साल 2015 और 2018 में दूसरे देशों में आए भूकंप के वीडियो शेयर हो रहे हैं.

सर्वजीत सिंह चौहान
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>पाकिस्तान में आए भूकंप का बताकर पुराने वीडियो वायरल</p></div>
i

पाकिस्तान में आए भूकंप का बताकर पुराने वीडियो वायरल

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग जगहों पर भूकंप के दौरान की स्थिति दिखाता वीडियो वायरल है. वीडियो के पहले विजुअल में सड़क पर भगदड़ मचती देखी जा सकती है, तो दूसरे में एक स्टोर का सामान गिरता दिख रहा है.

क्या है दावा?: ये वीडियो पाकिस्तान (Pakistan) में भूकंप (Earthquake) का बताकर शेयर किया जा रहा है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

रिपोर्ट लिखे जाने तक वीडियो को 6300 से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

हाल में आया था भूकंप: बता दें कि 21 मार्च को अफगानिस्तान में आए भूकंप के असर के रूप में पाकिस्तान, भारत, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उजबेकिस्तान, चीन और किर्गिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. ऐसे में इसी घटना से जोड़कर ये वीडियो शेयर किया जा रहा है.

सच क्या है?: दोनों ही वीडियो पुराने हैं और इनका हाल के आए भूकंप से कोई संबंध नहीं है.

  • पहला वीडियो नेपाल में अप्रैल 2015 में आए भूकंप का है.

  • दूसरा वीडियो 2018 से इंटरनेट पर मौजूद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वीडियो कैरेबियन देश त्रिनिदाद और टोबैगो में आए भूकंप का है.

पहले तुर्की का बताकर वायरल हुआ था वीडियो: ये वीडियो कुछ दिन पहले तुर्की-सीरिया में आए भूकंप से भी जोड़कर शेयर किया गया था. क्विंट की वेबकूफ टीम ने तब इसकी पड़ताल की थी.

पहला वीडियो: पहले वीडियो में अचानक से भूकंप की वजह से सड़क पर अफरातफरी का माहौल दिख रहा है.

वीडियो में लोगों को भागते हुए देखा जा सकता है.

(सोर्स: वायरल वीडियो/Altered by The Quint)

  • इस वीडियो के सबसे ऊपर दाईं ओर दिख रहे वॉटरमार्क में 25 अप्रैल 2015 लिखा देखा जा सकता है.

वीडियो में तारीख दिख रही है.

(सोर्स: वायरल वीडियो/Altered by The Quint)

  • यहां से अंदाजा लेकर यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च करने से 'Kantipur TV HD' नाम के यूट्यूब चैनल पर हमें यही वीडियो मिला. ये नेपाल का एक प्राइवेट चैनल है और यहां नेपाल में एक प्राइवेट टीवी चैनल के यूट्यूब पर 19 मई 2015 को अपलोड किया गया इस वीडियो का लंबा वर्जन मिला.

  • वीडियो का टाइटल था, "CCTV footage of Thapathali during Earthquake on 25 April 2015."

ये वीडियो 19 मई को अपलोड किया गया था.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब/Altered by The Quint)

दिख रही गाड़ी के पीछे हिंदी में लिखे नाम

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दूसरा वीडियो:

वायरल वीडियो में दिख रहे दूसरे विजुअल में सुपर मार्केट के अंदर भूकंप की वजह से गिरती चीजें दिख रही हैं.

सुपरमार्केट में गिरती चीजें

(सोर्स: वायरल वीडियो/Altered by The Quint)

  • वीडियो के कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें फेसबुक पर अगस्त 2018 के कई पोस्ट मिले, जिनमें यही वीडियो मौजूद था.

  • पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक, ये वीडियो त्रिनिदाद और टौबैगो के डिएगो मार्टिन में मौजूद वेस्ट बीस सुपरमार्केट में खरीदारी करते समय आए भूकंप के समय रिकॉर्ड किया गया था.

क्विंट ये पुष्टि नहीं करता कि दूसरा वीडियो त्रिनिदाद और टौबैगो का है, लेकिन चूंकि ये साल 2018 से ही इंटरनेट पर मौजूद है इसलिए ये साफ है कि वीडियो हालिया भूकंप का नहीं है.

निष्कर्ष: पाकिस्तान में आए हालिया भूकंप का बताकर वायरल हो रहे दोनों वीडियो 3 साल से ज्यादा पुराने हैं. पहला वीडियो नेपाल में साल 2015 में आए भूकंप का है, तो दूसरा वीडियो 2018 से ही इंटरनेट पर है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT